ETV Bharat / sports

IPL 2023 : राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में हैदराबाद की कमान संभालेगा ये सीनियर बॉलर, जानें कौन और क्यों - Sunrisers Hyderabad Bhuvneshwar Kumar

मारक्रम की अनुपस्थिति में 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर संभालेंगे.

Bhuvneshwar Kumar Sunrisers Hyderabad
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 7:48 PM IST

हैदराबाद : भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. भुवनेश्वर नव नियुक्त नियमित कप्तान एडन मार्करम की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मार्करम इस समय नीडरलैंड् के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका में हैं और वह 3 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे. यह सीरीज इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दृष्टिकोण से काफी अहम है. उन्हें बिना किसी ओवर रेट की पेनल्टी के नीदरलैंड्स के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबले जीतने होंगे साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि मई महीने में आयरलैंड, बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में कम से कम मुकाबले हारे.

भुवनेश्वर 2013 से हैदराबाद से जुड़े हुए हैं और पहले भी वह टीम की कमान संभाल चुके हैं. कुल सात मैचों में उन्होंने हैदराबाद की अगुवाई की है, जिसमें 2019 में 6 जबकि 2022 में एक मुकाबले में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था. भुवनेश्वर की कप्तानी में हैदराबाद ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले सीजन अंक तालिका को आठवें स्थान पर समाप्त करने के बाद हैदराबाद ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए, जिसमें सबसे बड़े बदलाव के तौर पर उन्होंने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया और एडन मार्करम की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया है.

एसए20 लीग के पहले सीजन में मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप का नेतृत्व किया था. मार्करम की टीम ने ही इस लीग का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में 127 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाने वाले मार्करम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे, जबकि उन्होंने 6.19 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी झटके थे. मार्करम के अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन भी पहले मैच में हैदराबाद के लिए नदारद रहेंगे. इस लिहाज से अपने पहले मुकाबले से पहले हैदराबाद के पास विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ पांच ऑप्शन होंगे. हैदराबाद को अपना दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलना है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma IPL 2023 : रोहित शर्मा ने बताया कौनसा खिलाड़ी लेगा बुमराह की जगह !

हैदराबाद : भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे. भुवनेश्वर नव नियुक्त नियमित कप्तान एडन मार्करम की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मार्करम इस समय नीडरलैंड् के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका में हैं और वह 3 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे. यह सीरीज इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दृष्टिकोण से काफी अहम है. उन्हें बिना किसी ओवर रेट की पेनल्टी के नीदरलैंड्स के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबले जीतने होंगे साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि मई महीने में आयरलैंड, बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में कम से कम मुकाबले हारे.

भुवनेश्वर 2013 से हैदराबाद से जुड़े हुए हैं और पहले भी वह टीम की कमान संभाल चुके हैं. कुल सात मैचों में उन्होंने हैदराबाद की अगुवाई की है, जिसमें 2019 में 6 जबकि 2022 में एक मुकाबले में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था. भुवनेश्वर की कप्तानी में हैदराबाद ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले सीजन अंक तालिका को आठवें स्थान पर समाप्त करने के बाद हैदराबाद ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए, जिसमें सबसे बड़े बदलाव के तौर पर उन्होंने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया और एडन मार्करम की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया है.

एसए20 लीग के पहले सीजन में मार्करम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप का नेतृत्व किया था. मार्करम की टीम ने ही इस लीग का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में 127 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाने वाले मार्करम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर थे, जबकि उन्होंने 6.19 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी झटके थे. मार्करम के अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन भी पहले मैच में हैदराबाद के लिए नदारद रहेंगे. इस लिहाज से अपने पहले मुकाबले से पहले हैदराबाद के पास विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ पांच ऑप्शन होंगे. हैदराबाद को अपना दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलना है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma IPL 2023 : रोहित शर्मा ने बताया कौनसा खिलाड़ी लेगा बुमराह की जगह !

Last Updated : Mar 30, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.