ETV Bharat / sports

Bhuvneshwar Kumar की घातक गेंदबाजी, आखिरी ओवर में 4 विकेट लेकर तोड़ी गुजरात टाइटन्स की कमर

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में यह दूसरा 5 विकेट हॉल था, उनसे पहले मात्र 2 गेंदबाज ही आईपीएल में यह कारनामा कर चुके हैं...

bhuvneshwar kumar
भुवनेश्वर कुमार
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:46 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल किया है. भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर को क्यों डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है आज उन्होंने साबित कर दिया. आखिरी ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट चटकाए, जिनमें एक रनआउट भी शामिल था. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पांच डॉट बॉल फेंकी और गुजरात टाइटन्स को 200 रन के स्कोर से नीचे रोक दिया.

भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी की ओर मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही उन्होंने गुजरात टाइटन्स के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को शून्य के स्कोर पर पहली स्लिप पर अभिषेक के हाथों कैच आउट कराया. भुवनेश्वर ने पहले ओवर में ही अपनी टीम को सफलता दिलाकर एक अच्छी शुरुआत दिलाई. फिर इसके बाद 16वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (8) को सस्ते में आउट कर दिया.

गुजरात टाइटन्स की पारी का आखिरी ओवर
आखिरी ओवर करने के लिए गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी. 19वें ओवर की समाप्ति तक गुजरात टाइटन्स का स्कोर (186/5) था. ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने शुभमन गिल (101) को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया. फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने राशिद खान को गोल्डन डक पर आउट किया. इसके बाद तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने नूर अहमद को रन आउट कर दिया. चौथी गेंद पर शनाका ने दौड़कर 1 रन लिया. पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर ने मोहम्मद शमी को गोल्डन डक पर आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने बाई पर भागकर एक रन लिया. इस तरह भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में 5 डॉट गेंद फेंकी और मात्र 2 रन खर्च किए. 20 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर था (188/9).

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 7.50 के शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर ने मैच में रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया. अपनी इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर वो आईपीएल के इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर से पहले जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर यह कारनामा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - GT vs SRH : नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

अहमदाबाद : गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल किया है. भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर को क्यों डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है आज उन्होंने साबित कर दिया. आखिरी ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट चटकाए, जिनमें एक रनआउट भी शामिल था. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पांच डॉट बॉल फेंकी और गुजरात टाइटन्स को 200 रन के स्कोर से नीचे रोक दिया.

भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी की ओर मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही उन्होंने गुजरात टाइटन्स के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को शून्य के स्कोर पर पहली स्लिप पर अभिषेक के हाथों कैच आउट कराया. भुवनेश्वर ने पहले ओवर में ही अपनी टीम को सफलता दिलाकर एक अच्छी शुरुआत दिलाई. फिर इसके बाद 16वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (8) को सस्ते में आउट कर दिया.

गुजरात टाइटन्स की पारी का आखिरी ओवर
आखिरी ओवर करने के लिए गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथ में थी. 19वें ओवर की समाप्ति तक गुजरात टाइटन्स का स्कोर (186/5) था. ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने शुभमन गिल (101) को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया. फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने राशिद खान को गोल्डन डक पर आउट किया. इसके बाद तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने नूर अहमद को रन आउट कर दिया. चौथी गेंद पर शनाका ने दौड़कर 1 रन लिया. पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर ने मोहम्मद शमी को गोल्डन डक पर आउट किया और फिर आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने बाई पर भागकर एक रन लिया. इस तरह भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में 5 डॉट गेंद फेंकी और मात्र 2 रन खर्च किए. 20 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर था (188/9).

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 7.50 के शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. भुवनेश्वर ने मैच में रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, राशिद खान और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया. अपनी इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर वो आईपीएल के इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. भुवनेश्वर से पहले जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर यह कारनामा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - GT vs SRH : नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.