ETV Bharat / sports

Shimron Hetmyer : शिमरोन की बल्लेबाजी के कायल हुए टॉम मूडी, बोले- वह केवल फिनिशर नहीं हैं - गुजरात टाइटन्स

Tom Moody fan of Shimron Hetmyer : ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. टॉम मूडी ने कहा कि शिमरोन में एक अगल ही प्रतिभा है. मैदान पर जब शिमरोन बल्लेबाजी करते हैं तो वह देखने लायक होता है.

Shimron Hetmyer
शिमरोन हेटमायर
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:56 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी शिमरोन हेटमायर की बैटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्हें ग्राउंड पर हेटमायर की आतिशी बल्लेबाजी काफी पसंद है. राजस्थान रॉयल्स के मिडिल बैटर शिमरोन हेटमायल न सिर्फ फिनिशर हैं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में टॉप फॉर्म में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. IPL के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शिमरोन ने 26 गेंद में 56 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में राजस्थान टीम ने गुजरात फ्रेंचाइजी को 4 गेंद रहते हुए 3 विकेट से मात दी थी. टॉम मूडी ने शिमरोन के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके खेले की सराहना की है.

टॉम मूडी ने कहा कि आईपीएल के 23वें मैच राजस्थान रॉयल्स ने धीमी शुरुआत की थी. इसके चलते टीम 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 66 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. गुजरात टीम ने राजस्थान फ्रेंचाइजी को 178 रन का टारगेट दिया था. इसके बाद राजस्थान के लिए बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 56 रन बनाए और कप्तान संजू सैमसन ने 60 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया. इसके चलते राजस्थान टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फिनिशर शब्द से नफरत है, क्योंकि शिमरोन हेटमायर उससे कहीं अधिक है. वह एक उचित बल्लेबाज है. इसके साथ ही टॉम मूडी ने बताया कि जिन लोगों को फिनिशर के रूप में पहचाना जाता है, वे भी उचित बल्लेबाज होते हैं. लेकिन हेटमायर टॉप क्रम के बैटर हैं, खेल के अन्य प्रारूपों में वह एक मिडिल बैटर नहीं हैं.

टॉम मूडी ने बताया कि हेटमायर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है. लेकिन राजस्थान टीम ने ज्यादातर उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में रखा है. हेटमायर के पास किसी भी बल्लेबाजी की स्थिति में असाधारण प्रदर्शन करने की क्षमता है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पांच पारियों में 184.45 की स्ट्राइक रेट से 56 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 183 रन बनाए हैं. वह 2023 के आईपीएल में अब तक सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी शिमरोन हेटमायर की बैटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्हें ग्राउंड पर हेटमायर की आतिशी बल्लेबाजी काफी पसंद है. राजस्थान रॉयल्स के मिडिल बैटर शिमरोन हेटमायल न सिर्फ फिनिशर हैं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में टॉप फॉर्म में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. IPL के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शिमरोन ने 26 गेंद में 56 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में राजस्थान टीम ने गुजरात फ्रेंचाइजी को 4 गेंद रहते हुए 3 विकेट से मात दी थी. टॉम मूडी ने शिमरोन के शानदार प्रदर्शन के चलते उनके खेले की सराहना की है.

टॉम मूडी ने कहा कि आईपीएल के 23वें मैच राजस्थान रॉयल्स ने धीमी शुरुआत की थी. इसके चलते टीम 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 66 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. गुजरात टीम ने राजस्थान फ्रेंचाइजी को 178 रन का टारगेट दिया था. इसके बाद राजस्थान के लिए बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने 56 रन बनाए और कप्तान संजू सैमसन ने 60 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया. इसके चलते राजस्थान टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फिनिशर शब्द से नफरत है, क्योंकि शिमरोन हेटमायर उससे कहीं अधिक है. वह एक उचित बल्लेबाज है. इसके साथ ही टॉम मूडी ने बताया कि जिन लोगों को फिनिशर के रूप में पहचाना जाता है, वे भी उचित बल्लेबाज होते हैं. लेकिन हेटमायर टॉप क्रम के बैटर हैं, खेल के अन्य प्रारूपों में वह एक मिडिल बैटर नहीं हैं.

टॉम मूडी ने बताया कि हेटमायर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है. लेकिन राजस्थान टीम ने ज्यादातर उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में रखा है. हेटमायर के पास किसी भी बल्लेबाजी की स्थिति में असाधारण प्रदर्शन करने की क्षमता है. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पांच पारियों में 184.45 की स्ट्राइक रेट से 56 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 183 रन बनाए हैं. वह 2023 के आईपीएल में अब तक सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.

पढ़ें- Faf du Plessis On RCB vs CSK : आरसीबी और सीएसके की भिड़ंत से पहले फॉफ डू प्लेसिस ने कही ये बड़ी बात

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.