ETV Bharat / sports

IPL 2021: बस दो विकेट लेने के साथ ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे आर अश्विन - रविचंद्रन अश्विन

आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगर आर अश्विन सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हो पाते हैं तो ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:16 PM IST

हैदराबाद: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का एक शानदार मौका रहेगा.

दरअसल, आज सीएसके के खिलाफ अगर अश्विन सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हो पाते हैं तो ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे. आर अश्विन ने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 247 मुकाबले खेले हैं और 248 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है धोनी, नेट्स पर लगाए लंबे-लंबे छक्के

बता दें कि 34 वर्षीय दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने साल 2007 में आंध्र के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था और 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको टीम इंडिया के लिए अपना टी-20 आई डेब्यू का मौका मिला था. वही आईपीएल में अश्विन ने अपना सबसे पहला मुकाबला साल 2009 में सीएसके के लिए खेला था.

आईपीएल में आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

वाकई में अगर आज अश्विन दो विकेट लेने में सफल रहे तो पीयूष चावला और अमित मिश्रा के बाद सिर्फ तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज होंगे, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 250 विकेट चटकाई हो. ओवरऑल ये रिकॉर्ड बनाने वाले अश्विन दुनिया के 23वें खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल की बात करें तो पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए थे और मौजूदा सत्र में भी वो अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

लिन ने बताई RCB के खिलाफ मिली हार की बड़ी वजह, कहा- 'छठे गेंदबाज की कमी खली'

टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

  • पीयूष चावला - मैच: 249 | विकेट: 262
  • अमित मिश्रा - मैच: 232 | विकेट: 256
  • रविचंद्रन अश्विन - मैच: 247 | विकेट: 248*
  • हरभजन सिंह - मैच: 265 | विकेट: 235

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का एक शानदार मौका रहेगा.

दरअसल, आज सीएसके के खिलाफ अगर अश्विन सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हो पाते हैं तो ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे. आर अश्विन ने अभी तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 247 मुकाबले खेले हैं और 248 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है धोनी, नेट्स पर लगाए लंबे-लंबे छक्के

बता दें कि 34 वर्षीय दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ने साल 2007 में आंध्र के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था और 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनको टीम इंडिया के लिए अपना टी-20 आई डेब्यू का मौका मिला था. वही आईपीएल में अश्विन ने अपना सबसे पहला मुकाबला साल 2009 में सीएसके के लिए खेला था.

आईपीएल में आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

वाकई में अगर आज अश्विन दो विकेट लेने में सफल रहे तो पीयूष चावला और अमित मिश्रा के बाद सिर्फ तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज होंगे, जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 250 विकेट चटकाई हो. ओवरऑल ये रिकॉर्ड बनाने वाले अश्विन दुनिया के 23वें खिलाड़ी होंगे.

आईपीएल की बात करें तो पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किए थे और मौजूदा सत्र में भी वो अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

लिन ने बताई RCB के खिलाफ मिली हार की बड़ी वजह, कहा- 'छठे गेंदबाज की कमी खली'

टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

  • पीयूष चावला - मैच: 249 | विकेट: 262
  • अमित मिश्रा - मैच: 232 | विकेट: 256
  • रविचंद्रन अश्विन - मैच: 247 | विकेट: 248*
  • हरभजन सिंह - मैच: 265 | विकेट: 235

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.