ETV Bharat / sports

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने खेली थी मैच जिताऊ पारी, पूर्व भारतीय कप्तान ने की सराहना

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 5:15 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन की अनिल कुंबले ने सराहना की है और उनकी पारी को परफैक्ट बताया है.

sai sudarshan
साई सुदर्शन

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने गुजरात टाइटन्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला. दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े. मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये. जियो सिनेमा के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा, 'वह एक संगठित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ ही वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह पहले मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आये थे और तुरंत प्रभाव छोड़ा. कुंबले ने कहा, 'आज (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे. शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो चुके थे. ऐसे समय तमिलनाडु के दोनों बल्लेबाजों विजय शंकर और सुदर्शन ने एक साझेदारी बनायी. साई सुदर्शन ने अपनी पारी का परफेक्ट अंदाज में निर्माण किया'.

इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी सुदर्शन की पारी से प्रभावित नजर आये. उन्होंने कहा, 'सुदर्शन 21 साल के हैं. वह पिछले दो साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं. वह गेंद को मारने का प्रयास नहीं करते'.

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने गुजरात टाइटन्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन की पारी की सराहना की है जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. कुंबले ने कहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज ने अपनी पारी को परफेक्ट अंदाज में खेला. दिल्ली ने गुजरात को 163 रन का लक्ष्य दिया और गुजरात ने सुदर्शन की 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 62 रन की शानदार पारी की बदौलत 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

21 वर्षीय सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ 56 रन जोड़े. मिलर ने 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये. जियो सिनेमा के विशेषज्ञ कुंबले ने कहा, 'वह एक संगठित खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ ही वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह पहले मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आये थे और तुरंत प्रभाव छोड़ा. कुंबले ने कहा, 'आज (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) गुजरात के तीन विकेट गिर चुके थे. शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो चुके थे. ऐसे समय तमिलनाडु के दोनों बल्लेबाजों विजय शंकर और सुदर्शन ने एक साझेदारी बनायी. साई सुदर्शन ने अपनी पारी का परफेक्ट अंदाज में निर्माण किया'.

इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी सुदर्शन की पारी से प्रभावित नजर आये. उन्होंने कहा, 'सुदर्शन 21 साल के हैं. वह पिछले दो साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं. वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी हैं. वह गेंद को मारने का प्रयास नहीं करते'.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : श्रेयस अय्यर और शाकिब हल हसन पूरे सीजन से बाहर, KKR ने इस धाकड़ ओपनर को किया साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.