मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार को भुलाकर रविवार को होने वाले आईपीएल के 11वें मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे. दिल्ली को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम ओवर के रोमांच के बाद हार का सामना करना पड़ा था जबकि पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने पराजित किया था.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी लेकिन राजस्थान ने उसे पिछले मैच में हरा दिया था.
-
💙 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇𝐃𝐀𝐘 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Time to end our Mumbai leg on a high with a win against @PunjabKingsIPL 🔥
🏟️: Wankhede Stadium
🕖: 7:30 PM#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvPBKS @OctaFX pic.twitter.com/jWxhIPVokc
">💙 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇𝐃𝐀𝐘 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
Time to end our Mumbai leg on a high with a win against @PunjabKingsIPL 🔥
🏟️: Wankhede Stadium
🕖: 7:30 PM#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvPBKS @OctaFX pic.twitter.com/jWxhIPVokc💙 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇𝐃𝐀𝐘 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2021
Time to end our Mumbai leg on a high with a win against @PunjabKingsIPL 🔥
🏟️: Wankhede Stadium
🕖: 7:30 PM#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvPBKS @OctaFX pic.twitter.com/jWxhIPVokc
IPL-14 : केकेआर को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा आरसीबी
दिल्ली ने राजस्थान को 147 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान के पांच विकेट 42 रन पर ही गिरा दिए थे लेकिन अंत में उसे हार का सामना पड़ा था.
पंजाब का पिछले मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और चेन्नई ने उसे 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन पर रोकने के बाद छह विकेट से जीत हासिल की थी.
पंजाब ने इस सीजन के पहले मैच में 221 रन बनाए थे लेकिन पिछले मैच में उसकी टीम दीपक चाहर के आगे बेदम नजर आई थी.
पंजाब को कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्टजे की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का विषय है जो दोनों मैचों में असफल रहे हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले गए और इस दौरान दिल्ली ने 11 जबकि पंजाब ने 15 में जीत दर्ज की है.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
पंजाब किंग्स : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएसिस हेनरिक्स, जलझ सक्सेना, उत्कर्श सिंह, फेबियन एलेन और सौरभ कुमार.
-
Striding towards #DCvPBKS 🏃🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/2pRNX55SNz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Striding towards #DCvPBKS 🏃🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/2pRNX55SNz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2021Striding towards #DCvPBKS 🏃🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/2pRNX55SNz
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2021
IPL-14 : गेंदबाजों ने मुंबई को दिलाई दूसरी जीत, हैदराबाद की लगातार तीसरी हार
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरॉन हेत्मायेर, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्टजे, उमेश यादव, टॉम करन, आवेश खान, ललित यादव, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरिवाल, एम. सिद्धार्थ, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर) और आदित्य तारे (विकेटकीपर).