हैदराबाद: आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. सीएसके ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देने के बाद खिताब मुकाबले में एंट्री की है. वहीं, केकेआर एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और क्वालीफायर-2 में डीसी को हराकर यहां तक पहुंची है.
चेन्नई और कोलकाता मौजूदा सीजन में दो बार टकरा चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई की टीम दोनों मैचों में बाजी मारने में कामयाब रही. सीएसके ने केकेआर को भारत में खेले गए पहले चरण में 18 रन से हराया जऔर यूएई चरण में 2 विकेट से मात दी.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में जापान से हारकर उबेर कप से बाहर
वहीं, दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए कुल 26 मुकाबलों में भी चेन्नई का दबदबा रहा है. सीएसके ने 16 मैच में विजय हासिल की, जबकि कोलकाता नौ बार जीत की पताका फरहाने में सफल हो सकी.
यह भी पढ़ें: भारत के युवा स्ट्राइकर फारूख चोटिल, टीम ने मालदीव की जीत उन्हें समर्पित की
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलीफायर में दिल्ली की टीम को चार विकेट से धूल चटाई थी. चेन्नई ने 173 रन का लक्ष्य दिया था. सीएसके के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हाई वोल्टेज मैच प्रभावी प्रदर्शन किया था. ऐसे में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Spot Fixing: World Cup खेलने वाला पाकिस्तान का ये क्रिकेटर निलंबित
क्वालीफायर-1 में रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद अब सीएसके को सुरेश रैना की फिटनेस की ज्यादा चिंता नहीं होगी. रैना पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर हैं. बता दें, डीसी के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस पहले ओवर में आउट गए थे. इसके बाद उथप्पा ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.