शारजाह: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सत्र का 46वां मुकाबला खेला गया था जिसे पंजाब की टीम ने आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया.
मैच में मिली हार के बाद केकेआर के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
बताते चलें कि कोलकाता की 12 मैचों में ये छठी हार रही. अब टीम 12 अंकों के साथ पॉवइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. मोर्गन एंड कंपनी को अगर अंतिम चार में जगह बनानी है तो टीम को अपने बचे हुए बाकि के दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
पंजाब के हाथों मिली हार के बाद गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''अभी भी हमारी टीम के पास दो मैच बचे हुए हैं और हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि हम प्लेऑफ में जगह बना सकते है.''
साथ ही शुभमन गिल ने पंजाब के हाथों मिली हार का कारण बताते हुए कहा कि टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए. उन्होंने कहा, ''मेरे हिसाब से हमने 15 से 20 रन कम बनाए. बीच के ओवरों में हम स्ट्राइक रोटेट करने में असफल रहे. अगर हम ऐसा करने में कामयाब होते तो 20 से 25 रन ज्यादा बना सकते थे.''
मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर बनाया था. टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी और टीम ने अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर खो दिए थे. हालांकि बाद में गिल और कप्तान मोर्गन ने 81 रनों की साझेदारी निभा टीम को मैच में वापस लाने का काम किया था. गिल ने 45 गेंदों पर 57 और इयोन मोर्गन ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए.
केकेआर को अपने बचे हुए दोनों मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने है.