हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नानी के निधन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था. बताते चलें कि शुक्रवार, 25 सितंबर को चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल के 13वें सत्र का सातवां मुकाबला खेला गया था और इस मैच से ठीक एक दिन पहले शेन वॉटसन की नानी का निधन हो गया था.
एक वेबसाइट से बात करते हुए वॉटसन ने कहा, ''मैं अपने घर और परिवार को प्यार भेजना चाहता हूं. मैं जानता हूं मेरी नानी एक अद्भूत मां रही हैं. मेरा दिल रो रहा है. मैं इस बात के लिए माफी चाहता हूं कि ऐसे वक्त में मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं.''
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेन्नई को 44 रनों से मिली हार का सामना करना पड़ा था और वॉटसन ने भी केवल 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे. इससे पहले खेले गए दो मैचों में भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक ही देखने को मिला था.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने पांच गेंदों में चार रन बनाए थे, जबकि राजस्थान रॉयल्स के विरूध उनके बल्ले से 21 गेंदों में 33 रन देखने को मिले थे.
भले ही वॉटसन अभी तक अपने रंग में नजर ना आए हो, लेकिन इस बात की भी सराहना करनी चाहिए कि नानी के निधन के बाद भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना अगला मुकाबला दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलती नजर आएगी. दोनों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा.