ETV Bharat / sports

IPL 2020: परिवार के एक अहम सदस्य को खोने के बाद भी दिल्ली के खिलाफ मैच खेलते नजर आए शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने एक बार फिर से खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. वे अपनी नानी के निधन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे.

Shane Watson
Shane Watson
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:26 PM IST

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नानी के निधन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था. बताते चलें कि शुक्रवार, 25 सितंबर को चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल के 13वें सत्र का सातवां मुकाबला खेला गया था और इस मैच से ठीक एक दिन पहले शेन वॉटसन की नानी का निधन हो गया था.

एक वेबसाइट से बात करते हुए वॉटसन ने कहा, ''मैं अपने घर और परिवार को प्यार भेजना चाहता हूं. मैं जानता हूं मेरी नानी एक अद्भूत मां रही हैं. मेरा दिल रो रहा है. मैं इस बात के लिए माफी चाहता हूं कि ऐसे वक्त में मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं.''

Shane Watson
शेन वॉटसन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेन्नई को 44 रनों से मिली हार का सामना करना पड़ा था और वॉटसन ने भी केवल 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे. इससे पहले खेले गए दो मैचों में भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक ही देखने को मिला था.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने पांच गेंदों में चार रन बनाए थे, जबकि राजस्थान रॉयल्स के विरूध उनके बल्ले से 21 गेंदों में 33 रन देखने को मिले थे.

Shane Watson
शेन वॉटसन

भले ही वॉटसन अभी तक अपने रंग में नजर ना आए हो, लेकिन इस बात की भी सराहना करनी चाहिए कि नानी के निधन के बाद भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना अगला मुकाबला दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलती नजर आएगी. दोनों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा.

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नानी के निधन के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था. बताते चलें कि शुक्रवार, 25 सितंबर को चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल के 13वें सत्र का सातवां मुकाबला खेला गया था और इस मैच से ठीक एक दिन पहले शेन वॉटसन की नानी का निधन हो गया था.

एक वेबसाइट से बात करते हुए वॉटसन ने कहा, ''मैं अपने घर और परिवार को प्यार भेजना चाहता हूं. मैं जानता हूं मेरी नानी एक अद्भूत मां रही हैं. मेरा दिल रो रहा है. मैं इस बात के लिए माफी चाहता हूं कि ऐसे वक्त में मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं.''

Shane Watson
शेन वॉटसन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेन्नई को 44 रनों से मिली हार का सामना करना पड़ा था और वॉटसन ने भी केवल 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे. इससे पहले खेले गए दो मैचों में भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन निराशाजनक ही देखने को मिला था.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने पांच गेंदों में चार रन बनाए थे, जबकि राजस्थान रॉयल्स के विरूध उनके बल्ले से 21 गेंदों में 33 रन देखने को मिले थे.

Shane Watson
शेन वॉटसन

भले ही वॉटसन अभी तक अपने रंग में नजर ना आए हो, लेकिन इस बात की भी सराहना करनी चाहिए कि नानी के निधन के बाद भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना अगला मुकाबला दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलती नजर आएगी. दोनों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.