ETV Bharat / sports

जानिए तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिनका ये IPL सीजन हो सकता है आखिरी - dale steyn news

इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में रंग जमाएंगे तो कई खिलाड़ी फैंस का दिल भी तोड़ सकते हैं.

IPL
IPL
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST

हैदराबाद: काफी उतार-चढ़ाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का सीजन यूएई में आयोजित किया जा रहा है. जहां एक तरफ फैंस की नामौजूदगी आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को तो खलेगी वहीं दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी उसमें 4 चांद लगाएगी.

लगभग हर टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जिनको खेलते देखने के लिए लोग हर साल आईपीएल का बेसबरी से इंतजार करते हैं.

इस साल भी आईपीएल के आयोजन के तौर तरीके जरूर बदल दिए गए हैं लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी ने फैंस के मन में आईपीएल का इंतजार टस से मस नहीं होने दिया है.

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर कब तक ये खिलाड़ी लोगों का मनोरंज करना जारी रख सकेंगे.

हालांकि इस सवाल का जवाब समय रहते ही मिल सकेगा लकिन एक बार जान लेते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस साल आईपीएल से ले सकते हैं विदा.

CSK- एम एस धोनी

IPL
एम एस धोनी

भारतीय महान खिलाड़ी एमएस धोनी ने सभी फैंस को स्वतंत्रता दिवस पर भावुक कर दिया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. अभी तक कई फैंस इस आघात से उबर नहीं पाए हैं.

39 वर्षीय धोनी अकसर अपने फैसले से सभी को चौंकाने का दम रखते हैं. भले ही CSK फ्रैंचाइजी ने ये संकेत दिया हो कि वो टीम के लिए आईपीएल में अन्य 2-3 सीजन भी खेलेंगे लेकिन आखिरी फैसला धोनी का ही होगा.

आईपीएल 2020 एमएस धोनी के करियर का आखिरी सीजन हो सकता है क्योंकि वो आईपीएल के सफल सीजन के बाद इस लीग को भी अलविदा कह सकते हैं.

इससे पहले ये खबर भी आई थी कि सीएसके के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने मीडिया को बताया था कि धोनी CSK में अपनी जगह लेने के लिए एक सही खिलाड़ी की तलाश में हैं.

CSK- शेन वॉटसन

IPL
शेन वॉटसन

पहले आईपीएल सीजन के मोस्ट वैल्यूड प्लेयर रहे शेन वॉटसन को लेकर भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. सभी फैंस को आईपीएल 2019 का फाइनल तो याद ही होगा जब वो घूटने में चोट लगने के बावजूद भी खेल रहे थे. उस चोटिल हालात में भी वॉटसन ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को टाइटल जितवाने की पूरी कोशिश की थी.

बता दें कि वॉटसन 4 साल पहले ही अपनी नेशनल साइड ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना छोड़ चुके थे लेकिन वो टी-20 लीग का हिस्सा बने हुए हैं. 39 साल के वॉटसन इस साल आईपीएल से भी अलविदा लेने का सोच सकते हैं.

RCB- डेल स्टेन

IPL
डेल स्टेन

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान अपने प्रदर्शन से ज्यादा चोटिल होने की खबरों के चलते डेल स्टेन काफी मश्हूर रहे हैं. वहीं, बीते कुछ सालों में स्टेन की इंजरी और भी बढ़ गई हैं. 2019 में स्टेन चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.

हालांकि उन्होंने अपनी चोटों के कारण कभी प्रदर्शन में कमी नहीं दिखाई है. लेकिन ये दौर कब तक चलेगा इसका कोई जवाब नहीं है. स्टेन भी किसी दिन इस कहानी में अपने करियर का अंत ढूंढ लेंगे और वो दिन इस साल हो सकता है ये कयास भी लगाया जा रहा है. एक तरफ खबर ये भी आ रही है कि स्टेन 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहते हैं ऐसे में वो आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का भी सोच सकते हैं.

बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के तीन अमीरात में हो रहा है जिसमें दुबई, अबू धाबी और शारजाह का नाम शामिल है.

हैदराबाद: काफी उतार-चढ़ाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का सीजन यूएई में आयोजित किया जा रहा है. जहां एक तरफ फैंस की नामौजूदगी आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को तो खलेगी वहीं दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी उसमें 4 चांद लगाएगी.

लगभग हर टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं जिनको खेलते देखने के लिए लोग हर साल आईपीएल का बेसबरी से इंतजार करते हैं.

इस साल भी आईपीएल के आयोजन के तौर तरीके जरूर बदल दिए गए हैं लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी ने फैंस के मन में आईपीएल का इंतजार टस से मस नहीं होने दिया है.

ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर कब तक ये खिलाड़ी लोगों का मनोरंज करना जारी रख सकेंगे.

हालांकि इस सवाल का जवाब समय रहते ही मिल सकेगा लकिन एक बार जान लेते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस साल आईपीएल से ले सकते हैं विदा.

CSK- एम एस धोनी

IPL
एम एस धोनी

भारतीय महान खिलाड़ी एमएस धोनी ने सभी फैंस को स्वतंत्रता दिवस पर भावुक कर दिया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. अभी तक कई फैंस इस आघात से उबर नहीं पाए हैं.

39 वर्षीय धोनी अकसर अपने फैसले से सभी को चौंकाने का दम रखते हैं. भले ही CSK फ्रैंचाइजी ने ये संकेत दिया हो कि वो टीम के लिए आईपीएल में अन्य 2-3 सीजन भी खेलेंगे लेकिन आखिरी फैसला धोनी का ही होगा.

आईपीएल 2020 एमएस धोनी के करियर का आखिरी सीजन हो सकता है क्योंकि वो आईपीएल के सफल सीजन के बाद इस लीग को भी अलविदा कह सकते हैं.

इससे पहले ये खबर भी आई थी कि सीएसके के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने मीडिया को बताया था कि धोनी CSK में अपनी जगह लेने के लिए एक सही खिलाड़ी की तलाश में हैं.

CSK- शेन वॉटसन

IPL
शेन वॉटसन

पहले आईपीएल सीजन के मोस्ट वैल्यूड प्लेयर रहे शेन वॉटसन को लेकर भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. सभी फैंस को आईपीएल 2019 का फाइनल तो याद ही होगा जब वो घूटने में चोट लगने के बावजूद भी खेल रहे थे. उस चोटिल हालात में भी वॉटसन ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को टाइटल जितवाने की पूरी कोशिश की थी.

बता दें कि वॉटसन 4 साल पहले ही अपनी नेशनल साइड ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना छोड़ चुके थे लेकिन वो टी-20 लीग का हिस्सा बने हुए हैं. 39 साल के वॉटसन इस साल आईपीएल से भी अलविदा लेने का सोच सकते हैं.

RCB- डेल स्टेन

IPL
डेल स्टेन

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान अपने प्रदर्शन से ज्यादा चोटिल होने की खबरों के चलते डेल स्टेन काफी मश्हूर रहे हैं. वहीं, बीते कुछ सालों में स्टेन की इंजरी और भी बढ़ गई हैं. 2019 में स्टेन चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.

हालांकि उन्होंने अपनी चोटों के कारण कभी प्रदर्शन में कमी नहीं दिखाई है. लेकिन ये दौर कब तक चलेगा इसका कोई जवाब नहीं है. स्टेन भी किसी दिन इस कहानी में अपने करियर का अंत ढूंढ लेंगे और वो दिन इस साल हो सकता है ये कयास भी लगाया जा रहा है. एक तरफ खबर ये भी आ रही है कि स्टेन 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहते हैं ऐसे में वो आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का भी सोच सकते हैं.

बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के तीन अमीरात में हो रहा है जिसमें दुबई, अबू धाबी और शारजाह का नाम शामिल है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.