हैदराबाद: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-13) के 46वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच मैच दुबई के मैदान पर खेला गया था जिसे पंजाब ने आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया.
टीम की जीत के बाद कप्तान के एल राहुल ने क्रिस गेल की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. बताते चलें कि जब से गेल को अंतिम एकादश में जगह मिली है, तब से पंजाब ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है. केकेआर के खिलाफ मिली जीत राहुल एंड कंपनी की सत्र में लगातार पांचवीं जीत रही.
-
25-ball fifty for the #UniverseBoss! 😍#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KKRvKXIP pic.twitter.com/VaNf5JJYi8
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">25-ball fifty for the #UniverseBoss! 😍#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KKRvKXIP pic.twitter.com/VaNf5JJYi8
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 26, 202025-ball fifty for the #UniverseBoss! 😍#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KKRvKXIP pic.twitter.com/VaNf5JJYi8
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 26, 2020
शुरूआती मैचों में क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला था. मैच के बाद राहुल ने गेल को लेकर अपने बयान में कहा, ''गेल को मैच में मौका न देना बहुत कठिन फैसला था. वो रनों के लिए काफी भूखे हैं जो मैंने पहले कभी नहीं देखा.''
पंजाब के कप्तान ने आगे कहा, ''वो हमेशा सकारात्मक रहते हैं और युवाओं को आगे बढ़ाते हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति बहुत मायने रखती है.''
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कोलकाता के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी. गेल ने मात्र 29 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और पांच छक्के भी लगाए.
टूर्नामेंट में अभी तक खेले पांच मैचों में क्रिस गेल 138.28 के स्ट्राइक रेट और 35.40 की औसत के साथ 177 रन बना चुके हैं. पांच पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकल चुके हैं.