ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुझे नहीं लगता चेन्नई अगले साल कोई फेरबदल करेगी: नेहरा

आशीष नेहरा के अनुसार, ''मुझे नहीं लगता कि अगले साल टीम में फेरबदल होगा. 30-35 साल की उम्र ज्यादा नहीं है. मैंने खुद 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला है और अगर मेरे शरीर के साथ, एक तेज गेंदबाज इतना खेल सकता है, तो वे अधिक समय तक खेल सकते हैं.''

Ashish Nehra
Ashish Nehra
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:29 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बेहद ही निराशाजनक खेल देखने को मिला. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि तीन बार की चैंपियन टीम इस बार एक-एक जीत के लिए तरसती नजर आएगी, लेकिन ऐसा देखने को मिला.

Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के इतिहास में सीएसके पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. टीम के प्ले ऑफ से बाहर हो जाने और इस सीजन खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि अगले साल टीम में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अनुसार टीम में ज्यादा परिवर्तन नहीं किए जाएंगे. एक वेबसाइट से बात करते हुए नेहरा ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि अगले साल टीम में फेरबदल होगा. 30-35 साल की उम्र ज्यादा नहीं है. मैंने खुद 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला है और अगर मेरे शरीर के साथ, एक तेज गेंदबाज इतना खेल सकता है, तो वे अधिक समय तक खेल सकते हैं. हो सकता है शेन वॉटसन. हमें अब भी आशा है कि वो अगले साल वहां होंगे. लेकिन इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि वे इसे बहुत अधिक फेरबदल करेंगे.''

Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी को लेकर उन्होंने कहा, ''वो जानते है कि इसे अपने स्ट्राइड में कैसे लिया जाए. हम एक ऐसे अदमी के बारे में बात कर रहे हैं, जो मानसिक रूप से मजबूत है. मुझे नहीं लगता कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. हर बार आप इसे क्वालीफाई नहीं कर पाते, तो बुरा लगता है. उम्मीद है कि एमएस धोनी को फिर से देखेंगे और एक बार फिर से पुरानी सीएसके नजर आएंगी.''

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

बताते चलें कि इस साल टीम ने अपने खेले 13 मैचों में सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है, जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई प्वॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे आठवें पायदान पर है.

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बेहद ही निराशाजनक खेल देखने को मिला. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि तीन बार की चैंपियन टीम इस बार एक-एक जीत के लिए तरसती नजर आएगी, लेकिन ऐसा देखने को मिला.

Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के इतिहास में सीएसके पहली बार प्ले ऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. टीम के प्ले ऑफ से बाहर हो जाने और इस सीजन खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि अगले साल टीम में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अनुसार टीम में ज्यादा परिवर्तन नहीं किए जाएंगे. एक वेबसाइट से बात करते हुए नेहरा ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि अगले साल टीम में फेरबदल होगा. 30-35 साल की उम्र ज्यादा नहीं है. मैंने खुद 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला है और अगर मेरे शरीर के साथ, एक तेज गेंदबाज इतना खेल सकता है, तो वे अधिक समय तक खेल सकते हैं. हो सकता है शेन वॉटसन. हमें अब भी आशा है कि वो अगले साल वहां होंगे. लेकिन इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि वे इसे बहुत अधिक फेरबदल करेंगे.''

Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी को लेकर उन्होंने कहा, ''वो जानते है कि इसे अपने स्ट्राइड में कैसे लिया जाए. हम एक ऐसे अदमी के बारे में बात कर रहे हैं, जो मानसिक रूप से मजबूत है. मुझे नहीं लगता कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. हर बार आप इसे क्वालीफाई नहीं कर पाते, तो बुरा लगता है. उम्मीद है कि एमएस धोनी को फिर से देखेंगे और एक बार फिर से पुरानी सीएसके नजर आएंगी.''

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

बताते चलें कि इस साल टीम ने अपने खेले 13 मैचों में सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है, जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई प्वॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे आठवें पायदान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.