नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए सीनियर महिला चयन समिति ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की.
भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टोल में एकमात्र टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरूआत करेगी.
टेस्ट सीरीज के बाद ब्रिस्टोल में 27 जून को पहला वनडे, 30 जून को टोंटोन में दूसरा वनडे और तीन जुलाई को वोरचेस्टर में तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद नौ से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
-
India's Test & ODI squad:
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Punam Raut, Priya Punia, Deepti, Jemimah, Shafali, Sneh Rana, Taniya Bhatia (WK), Indrani Roy (WK), Jhulan Goswami, Shikha Pandey, Pooja Vastrakar, A. Reddy, Poonam Yadav, Ekta Bisht, Radha Yadav.
">India's Test & ODI squad:
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 14, 2021
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Punam Raut, Priya Punia, Deepti, Jemimah, Shafali, Sneh Rana, Taniya Bhatia (WK), Indrani Roy (WK), Jhulan Goswami, Shikha Pandey, Pooja Vastrakar, A. Reddy, Poonam Yadav, Ekta Bisht, Radha Yadav.India's Test & ODI squad:
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 14, 2021
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti Mandhana, Punam Raut, Priya Punia, Deepti, Jemimah, Shafali, Sneh Rana, Taniya Bhatia (WK), Indrani Roy (WK), Jhulan Goswami, Shikha Pandey, Pooja Vastrakar, A. Reddy, Poonam Yadav, Ekta Bisht, Radha Yadav.
टेस्ट और वनडे के लिए टीम इस प्रकार है :
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्वेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर.