हैदराबाद: गुरूवार, 4 मार्च को एंटीगुआ के मैदान पर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जहां मेजबान टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाना का करिश्मा कर डाला.
पोलार्ड ने एंटीगा में कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जमाए. वेस्टइंडीज के कप्तान ने ये कारनामा पारी के छठे ओवर के दौरान किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पोलार्ड तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स 2007 के वनडे विश्व कप और युवराज सिंह 2007 के टी-20 विश्व कप में ये रिकॉर्ड बना चुके हैं.
WI vs SL: एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने पोलार्ड, दखिए Video
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां कीरोन पोलार्ड एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, तो टी-20 फॉर्मेट में ये कमाल करने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे. जी हां, पोलार्ड से पहले चार खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में एक ओवर के दौरान छह छक्के लगा चुके हैं.
टी-20 फॉर्मेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), 2007
रॉस व्हाइटली (वॉस्टरशायर) बनाम कार्ल कार्वर (यॉर्कशायर), 2017
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (काबुल ज़वान) बनाम अब्दुल्ला मज़ारी (बल्ख लीजेंड), 2018
लियो कार्टर (कैंटरबरी नाइट्स) बनाम एंटोन डेविच (नोर्थें डिस्ट्रिक्ट), 2020
कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), 2021
छह छक्के लगाने के बाद सामने आया पोलार्ड का रिएक्शन, कहा- आज मेरा दिन था
नोट: युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड ने ये कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने टी-20 लीग में.
बता दें कि, कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 11 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला पूरे चार विकेट से जीता.
-- अखिल गुप्ता