ETV Bharat / sports

हरारे टेस्ट : पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराया - Donald Tiripano

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. मेहमान पाकिस्तान पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था.

Zimbabwe vs Pakistan
Zimbabwe vs Pakistan
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:44 PM IST

हरारे: नोउमान अली (5/86) और शाहीन अफरीदी (5/52) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. मेहमान पाकिस्तान पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था. मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला.

फोलोऑन का सामना कर रही जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गई. रेगिस चकाब्वा ने 137 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80, कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 49, केविन कासुजा ने 22 और मिल्टन शुम्बा ने 16 रन बनाए.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी और उसने जिम्बाब्वे की पहली पारी 132 पर ढेर कर 378 रन की बढ़त ली थी तथा उसे फोलोऑन खेलाया.

विराट कोहली और इंशात शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया

जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में चकाब्वा ने 33 और डोनाल्ड त्रिरिपानो ने 23 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में हसन अली ने पांच विकेट और साजिद खान ने दो विकेट लिए जबकि अफरीदी और तबिश खान को एक-एक विकेट मिला.

पेस गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने जनवरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने दो टेस्ट में 8.92 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान ने पहली पारी में 147.1 ओवरों में 8 विकेट पर 510 रन बनाये और फिर जिम्बाब्वे को 60.4 ओवरों में 132 रन और 68 ओवरों में 231 रन (रेगिस चकवा 80, ब्रेंडन टेलर 49, ल्यूक जोंगवे 37; नौमान अली 5-86, शाहीन अफरीदी 5-52) पर आउट कर पारी और 147 रनों से जीत हासिल की.

हरारे: नोउमान अली (5/86) और शाहीन अफरीदी (5/52) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. मेहमान पाकिस्तान पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था. मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला.

फोलोऑन का सामना कर रही जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट हो गई. रेगिस चकाब्वा ने 137 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 80, कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 49, केविन कासुजा ने 22 और मिल्टन शुम्बा ने 16 रन बनाए.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी और उसने जिम्बाब्वे की पहली पारी 132 पर ढेर कर 378 रन की बढ़त ली थी तथा उसे फोलोऑन खेलाया.

विराट कोहली और इंशात शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया

जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में चकाब्वा ने 33 और डोनाल्ड त्रिरिपानो ने 23 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में हसन अली ने पांच विकेट और साजिद खान ने दो विकेट लिए जबकि अफरीदी और तबिश खान को एक-एक विकेट मिला.

पेस गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने जनवरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने दो टेस्ट में 8.92 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए.

संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान ने पहली पारी में 147.1 ओवरों में 8 विकेट पर 510 रन बनाये और फिर जिम्बाब्वे को 60.4 ओवरों में 132 रन और 68 ओवरों में 231 रन (रेगिस चकवा 80, ब्रेंडन टेलर 49, ल्यूक जोंगवे 37; नौमान अली 5-86, शाहीन अफरीदी 5-52) पर आउट कर पारी और 147 रनों से जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.