हैदराबाद: सोमवार, 22 फरवरी से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20I की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए आज मेजबान टीम ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान किया है.
इस 13 सदस्यीय टीम में स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को भी जगह मिली है, लेकिन उनको टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, तब तक फिन एलन को उनके स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20I मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों के बीच अभी तक कुल 9 टी20I मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सात और न्यूजीलैंड ने केवल एक ही मैच जीता है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा.
-
Team news! Here's our squad to take on @CricketAus in a FIVE match T20 series starting at a sold out Hagley Oval on February 22. Details | https://t.co/sDK6vpuyjE #NZvAUS pic.twitter.com/BuEgIrugSw
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Team news! Here's our squad to take on @CricketAus in a FIVE match T20 series starting at a sold out Hagley Oval on February 22. Details | https://t.co/sDK6vpuyjE #NZvAUS pic.twitter.com/BuEgIrugSw
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2021Team news! Here's our squad to take on @CricketAus in a FIVE match T20 series starting at a sold out Hagley Oval on February 22. Details | https://t.co/sDK6vpuyjE #NZvAUS pic.twitter.com/BuEgIrugSw
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2021
न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन , डेवॉन कॉनवे, काइल जैमीसन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मार्टिन गुप्टिल , फिन एलन (गुप्टिल के स्टैंड-बाय)