ETV Bharat / sports

भारत को तीसरे टी20I में 7 विकेट से मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20I में भारत को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया.

australia women cricket team
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 11:08 PM IST

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज डिसाइडर तीसरे टी20 मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 148 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली की 55 रन की आक्रामक पारी की बदौलत 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच
भारत द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली और मूनी की अनुभवी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी. पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए. पूरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर भारी दिखी. फिर मूनी ने 19वें ओवर में पूजा की गेंद पर लगातार चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिला दी.

हिली-मूनी ने जड़े अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली आज अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थी. हीली ने 38 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली. हीली ने पहले विकेट के लिए बेथ मूनी (48 गेंद में नाबाद 52) के साथ 60 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी.

भारत की पारी 20 ओवर में (147/6)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शेफाली वर्मा (17 गेंद में 26 रन) की आक्रामक शुरुआत के बाद स्मृति मंधाना (28 गेंद में 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (28 गेंद में 34 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की. आखिरी ओवरों में अमनजोत कौर (14 गेंद में नाबाद 17) और पूजा वस्त्राकर (2 गेंद में 7 रन) ने बाउंड्री लगाकर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज डिसाइडर तीसरे टी20 मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 148 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली की 55 रन की आक्रामक पारी की बदौलत 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच
भारत द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली और मूनी की अनुभवी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी. पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाए. पूरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर भारी दिखी. फिर मूनी ने 19वें ओवर में पूजा की गेंद पर लगातार चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिला दी.

हिली-मूनी ने जड़े अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली आज अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही थी. हीली ने 38 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली. हीली ने पहले विकेट के लिए बेथ मूनी (48 गेंद में नाबाद 52) के साथ 60 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी.

भारत की पारी 20 ओवर में (147/6)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शेफाली वर्मा (17 गेंद में 26 रन) की आक्रामक शुरुआत के बाद स्मृति मंधाना (28 गेंद में 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (28 गेंद में 34 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की. आखिरी ओवरों में अमनजोत कौर (14 गेंद में नाबाद 17) और पूजा वस्त्राकर (2 गेंद में 7 रन) ने बाउंड्री लगाकर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.