ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 Winner : भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में सिराज ने बिखेरा जलवा - asia cup 2023 champions team india

भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया. भारत के लिए इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने अपने अकेले के दम पर श्रीलंकाई टीम को नाकों चने चबवा दिए.

asia cup 2023 champions team india
एशिया कप 2023 चैंपियन टीम इंडिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 9:35 PM IST

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. फाइनल से पहले माना जा रहा था कि दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में 51 रनों बनाकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता खिताब
साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया गया था. इसके बाद से अब तक कुल 16 बार एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. बता दें कि टीम इंडिया सबसे ज्यादा 8 बार एशियाई चैंपियन बनी है.

टीम इंडिया 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और अब 2023 में रिकॉर्ड 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनी. वहीं, श्रीलंका ने 6 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. पाकिस्तान ने भी 2 बार एशिया कप जीता है. भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2018 में फाइनल में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था. वहीं, 2022 में श्रीलंका एशियाई चैंपियन बना था.

फाइनल में चला सिराज का जादू
अगर हम कहें कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने अकेले के दम पर एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया है, तो ये कहना गलत नहीं होगा. सिराज ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई टीम पर कहर बरपाया.

अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर सिराज ने श्रीलंका की पारी को तहस-नहस कर दिया. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ें :-

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. फाइनल से पहले माना जा रहा था कि दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में 51 रनों बनाकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता खिताब
साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया गया था. इसके बाद से अब तक कुल 16 बार एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. बता दें कि टीम इंडिया सबसे ज्यादा 8 बार एशियाई चैंपियन बनी है.

टीम इंडिया 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और अब 2023 में रिकॉर्ड 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनी. वहीं, श्रीलंका ने 6 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. पाकिस्तान ने भी 2 बार एशिया कप जीता है. भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2018 में फाइनल में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था. वहीं, 2022 में श्रीलंका एशियाई चैंपियन बना था.

फाइनल में चला सिराज का जादू
अगर हम कहें कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने अकेले के दम पर एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया है, तो ये कहना गलत नहीं होगा. सिराज ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई टीम पर कहर बरपाया.

अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर सिराज ने श्रीलंका की पारी को तहस-नहस कर दिया. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.