तरौबा : हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया 3 अगस्त से 13 अगस्त तक कैरेबियाई धरती के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के 3 स्थानों पर 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रायन लारा स्टेडियम में खेलने जा रहा है. इस सीरीज में रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की टीम की कमान सौंपी गयी है. आज से शुरू हो रही 9वीं टी-20 मैचों की दो-पक्षीय सीरीज को एक बार फिर से जीतकर भारतीय टीम 9वीं टी-20 सीरीज जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी.
-
📸🤝
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
T20I mode 🔛#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Ftpp4AINGI
">📸🤝
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
T20I mode 🔛#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Ftpp4AINGI📸🤝
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
T20I mode 🔛#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Ftpp4AINGI
श्रृंखला की शुरुआत त्रिनिदाद और टोबैगो के तरौबा में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले टी20 मैच से होगी. इसके बाद दो मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद सीरीज के अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में बने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं.
दो बार की विश्व चैंपियन टीम इंडिया और वेस्टइंडीज खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 25 बार द्विपक्षीय श्रृंखला और टी20 विश्व कप में भिड़ चुकी हैं. दोनों देशों के बीच 25 मुकाबलों में भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 17 बार जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम रखा है. जबकि वेस्टइंडीज की टीम को केवल 7 बार जीत हासिल हो सकी है. वहीं दोनों टीमों के बीच 1 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है.
इनमें से केवल दो मैच विश्व कप के दौरान तटस्थ स्थानों पर खेले गए हैं. दोनों देशों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली जा चुकीं हैं, जिसमें भारत ने 6 सीरीज जीतकर अपनी हनक दिखायी है, वहीं वेस्टइंडीज को खाते में सिर्फ 2 सीरीजों की जीत दिखायी दे रही है. 8 श्रृंखलाओं में से पांच कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका की धरती पर खेली गयीं हैं, जबकि भारत ने 3 श्रृंखलाओं की मेजबानी की है.