ETV Bharat / sports

भारत vs श्रीलंका : पहले ODI में ईशान किशन व बुमराह के बाद इस खिलाड़ी के बाहर होने की संभावनाएं तेज - एकदिवसीय श्रृंखला

Barsapara Cricket Stadium में भारत vs श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जाने वाला है, जिसमें ईशान किशन व बुमराह के बाद फॉर्म में चल रहे एक और बल्लेबाज को कंबिनेशन के चक्कर में बाहर बैठाना पड़ सकता है.

India vs Sri Lanka First ODI Barsapara Cricket Stadium
भारत vs श्रीलंका पहला एकदिवसीय मैच
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 1:55 PM IST

गुवाहाटी : भारत व श्रीलंका (India vs Sri Lanka ) के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम (Assam Cricket Association Stadium) में खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ साथ पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी मौका नहीं मिलेगा. हालांकि अंतिम एकादश का चयन मैच के पहले होगा लेकिन रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात के संकेत दे दिए थे.

श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर रहा है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किये जाने वाले बड़े आयोजन में मेजबानों ने एहतियात के तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखते हुए उनको पूरी तरह फिट होने का मौका देते हुए अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंगूठे की चोट के बाद से दोबारा खेल के मैदान में वापसी कर रहे हैं. अभी के लिए उसके सामने भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए उनका बीसीसीआई ने वीडियो भी शेयर किया है.

दोनों टीमों के बीच पहला वन डे मैच गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर प्लेयर को सीरीज में उतारने का फैसला किया है, ताकि एकदिवसीय मैचों में इनकी परफॉर्मेंस को परखा जा सके. इसीलिए केएल राहुल को दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन पर वरीयता दी जा रही है.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और केएल राहुल विकेट कीपर की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन नहीं खेलेंगे. रोहित ने कहा कि ईशान को बाहर रखना कठिन फैसला है, लेकिन वे अभी गिल को ज्यादा मौके देना चाहते हैं. इसके साथ ही साथ इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.

वहीं पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को बाहर किए जाने के फैसले पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के रिएक्शन पर जमकर खेल प्रेमियों ने प्रतिक्रिया दी है और टीम प्रबंधन पर सवाल दागे हैं. आप देख सकते हैं कि लोगों ने कैसी कैसी टिप्पणी की है...

Tweet and Reaction after Dropping Ishan Kishan
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट और रिएक्शन
Tweet and Reaction after Dropping Ishan Kishan
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट और रिएक्शन

ऐसी है पिच व पुराना रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. गुवाहाटी में चेज करने वाली टीम के आंकड़े अच्छे हैं. इस मैदान पर अब तक केवल दो वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच पुरुषों की टीम ने खेला है और दूसरा मैच महिलाओं की टीम ने खेला है. दोनों मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का ऑप्शन चुन सकती है.

भारतीय टीम (संभावित) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की टीम (संभावित): दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा.

गुवाहाटी : भारत व श्रीलंका (India vs Sri Lanka ) के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम (Assam Cricket Association Stadium) में खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ साथ पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी मौका नहीं मिलेगा. हालांकि अंतिम एकादश का चयन मैच के पहले होगा लेकिन रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात के संकेत दे दिए थे.

श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरू कर रहा है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किये जाने वाले बड़े आयोजन में मेजबानों ने एहतियात के तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखते हुए उनको पूरी तरह फिट होने का मौका देते हुए अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंगूठे की चोट के बाद से दोबारा खेल के मैदान में वापसी कर रहे हैं. अभी के लिए उसके सामने भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए उनका बीसीसीआई ने वीडियो भी शेयर किया है.

दोनों टीमों के बीच पहला वन डे मैच गुवाहाटी में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर प्लेयर को सीरीज में उतारने का फैसला किया है, ताकि एकदिवसीय मैचों में इनकी परफॉर्मेंस को परखा जा सके. इसीलिए केएल राहुल को दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन पर वरीयता दी जा रही है.

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनके साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और केएल राहुल विकेट कीपर की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन नहीं खेलेंगे. रोहित ने कहा कि ईशान को बाहर रखना कठिन फैसला है, लेकिन वे अभी गिल को ज्यादा मौके देना चाहते हैं. इसके साथ ही साथ इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.

वहीं पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को बाहर किए जाने के फैसले पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के रिएक्शन पर जमकर खेल प्रेमियों ने प्रतिक्रिया दी है और टीम प्रबंधन पर सवाल दागे हैं. आप देख सकते हैं कि लोगों ने कैसी कैसी टिप्पणी की है...

Tweet and Reaction after Dropping Ishan Kishan
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट और रिएक्शन
Tweet and Reaction after Dropping Ishan Kishan
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट और रिएक्शन

ऐसी है पिच व पुराना रिकॉर्ड
गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. गुवाहाटी में चेज करने वाली टीम के आंकड़े अच्छे हैं. इस मैदान पर अब तक केवल दो वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच पुरुषों की टीम ने खेला है और दूसरा मैच महिलाओं की टीम ने खेला है. दोनों मैचों में चेज करने वाली टीम जीती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का ऑप्शन चुन सकती है.

भारतीय टीम (संभावित) : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका की टीम (संभावित): दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका/लहिरु कुमारा.

Last Updated : Jan 10, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.