नई दिल्ली : भारत अबकी बार आईसीसी विश्वकप क्रिकेट 2023 का आयोजन अपने देश में करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है. इसमें सबकी निगाह भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच पर है, जिसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाना है. इसकी तारीख तय होते ही वहां होटलों में बुकिंग फुल हो गयी है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीखों को लेकर एक बार फिर से कुछ अटकलें लगाई जाने लगीं हैं. माना जा रहा है कि गुजरात में होने वाली गरबा नाइट के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के मैच को किसी और दिन कराए जाने की तैयारी की जा सकती है.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बीसीसीआई तारीखों को बदलने के लिए प्रयासरत हो गया है और इसके लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही की जरूरत है, वह शुरू भी हो गयी है.
तारीखों को बदलने पर विचार
जानकारी में बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है और 15 अक्टूबर से ही नवरात्रि शुरू हो रही है. उस दिन पूरे गुजरात में गरबा नाइट मनाई जाती है. इसके कारण दो बड़े आयोजन एक दिन होने से लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए भारत और पाकिस्तान के मैच में कुछ अड़चन आ सकती है.
15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच और गरबा नाइट का आयोजन सुरक्षा के लिहाज से मैनेज करने में परेशानी हो सकती है. साथ ही साथ लॉजिस्टिक्स स्तर की कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इसी से बचने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह पहल की है. उनका मानना है कि खेल के लिए आने वाले प्रशंसकों और दर्शकों को मैच में देखने में कोई असुविधा न हो. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी से बात करके मैच की तारीखों को बदलने पर विचार कर सकता है.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख 15 अक्टूबर तय होते ही अहमदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में होटल के कमरे, हवाई जहाजों टिकटें, ट्रेनों के टिकटें बुक होनी शुरू हो गयीं थीं. कुछ दिन पहले ऐसी स्थिति हो गई थी कि होटल में सुविधा नहीं मिलने के कारण लोग अस्पतालों में बिस्तर भी बुक कराना शुरू कर दिए थे.
नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में 4 बड़े मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में विश्व कप के दौरान 4 बड़े मैचों की मेजबानी की जाएगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले विश्व कप विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा और इसी से प्रतियोगिता का आगाज होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को दूसरा मैच खेले जाने की योजना बनाई गई है, जिसको बदलने पर विचार किया जा सकता है. इस मैदान में तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 नवंबर को खेला जाने वाला है. इसके अलावा फाइनल मैच का आयोजन भी इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाने वाला है.
दर्शकों व प्रशंसकों को आर्थिक नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अहमदाबाद के ज्यादातर होटल और लॉज पहले ही मैच की तारीखों को देखते हुए बुक हो चुके हैं. अगर भारत व पाकिस्तान के मैच के तारीखें बदलती हैं तो एक बार फिर से लोगों को नई तारीखों पर यह मशक्कत करनी होगी. वहीं बुकिंग कैंसिल कराने पर दर्शकों व प्रशंसकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने विश्वकप 2023 के आयोजन में मेजबानी करने वाले सभी राज्यों के संगठनों को 27 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में बुलाया है. जहां पर इस तरह की समस्याओं को सुलझाने की पहल की जानी है. इस बैठक में बीसीसीआई ने राज्य बोर्डों को 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के संदर्भ में सुरक्षा संबंधित जानकारी के लिए भी अवगत कराए जाने की संभावना है तथा यह भी माना जा रहा है कि की बैठक में भारत और पाकिस्तान के मैच के बारे में नई तारीखों को अंतिम रूप दिया जा सकता है.