ETV Bharat / sports

IND vs PAK Weather Report : भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले में बारिश का साया, मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को होगा फायदा - भारत बनाम पाकिस्तान मौसम

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश पानी फेर सकती है. कैंडी में शनिवार को 70% बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को नुकसान होगा वहीं पाकिस्तान को इसका फायदा मिलेगा.

India vs Pakistan Asia Cup 2023 weather forecast
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मौसम पूर्वानुमान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:51 PM IST

कैंडी : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर कड़ी तैयारी में जुटी हुई हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को देखने के लिए बेताब हैं और मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश पानी फेर सकती है. मैच के दौरान कैंडी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश कल के मैच का मचा किरकिरा कर सकती है.

कैंडी में 70% बारिश की संभावना
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को कैंडी में खेले जाने वाले मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2:30 बजे (टॉस के समय) 70% बारिश होने की संभावना है. इससे टॉस में भी देरी हो सकती है. वहीं मुकाबला 3 बजे से शुरू होना है. इसके बाद शाम 5:30 बजे 60% तब बारिश आने की संभावना है. पूरे मैच के समय मैदान के ऊपर बादल छाए रहेंगे और मैच के बीच-बीच में भी बारिश आने की भी संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक पारी पूरी होने की संभावना भी बेहद कम है.

मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को होगा फायदा
कैंडी में खेले जाने वाले मैच में 70% बारिश हो सकती है. वनडे में डकवर्थ लुईस नियम को लागू कर मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवर का मैच होना जरूरी है. लेकिन अगर मैच के समय में लगातार बारिश होती रही और दोनों पारी 20-20 ओवर की पूरी नहीं हो पाई तो इस स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाएगा. जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. इससे पाकिस्तान के कुल 3 अंक हो जाएंगे और वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए फिर नेपाल के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना जरूरी होगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

कैंडी : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर कड़ी तैयारी में जुटी हुई हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को देखने के लिए बेताब हैं और मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश पानी फेर सकती है. मैच के दौरान कैंडी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश कल के मैच का मचा किरकिरा कर सकती है.

कैंडी में 70% बारिश की संभावना
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को कैंडी में खेले जाने वाले मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2:30 बजे (टॉस के समय) 70% बारिश होने की संभावना है. इससे टॉस में भी देरी हो सकती है. वहीं मुकाबला 3 बजे से शुरू होना है. इसके बाद शाम 5:30 बजे 60% तब बारिश आने की संभावना है. पूरे मैच के समय मैदान के ऊपर बादल छाए रहेंगे और मैच के बीच-बीच में भी बारिश आने की भी संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक पारी पूरी होने की संभावना भी बेहद कम है.

मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को होगा फायदा
कैंडी में खेले जाने वाले मैच में 70% बारिश हो सकती है. वनडे में डकवर्थ लुईस नियम को लागू कर मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवर का मैच होना जरूरी है. लेकिन अगर मैच के समय में लगातार बारिश होती रही और दोनों पारी 20-20 ओवर की पूरी नहीं हो पाई तो इस स्थिति में मैच को रद्द कर दिया जाएगा. जिससे दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. इससे पाकिस्तान के कुल 3 अंक हो जाएंगे और वो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए फिर नेपाल के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना जरूरी होगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.