डबलिन : भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच आज से तीन T20 मैचों की सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है. आयरलैंड के मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले जाने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व पहली बार जसप्रीत बुमराह करने जा रहे हैं, वहीं आयरलैंड की टीम की कमान पाल स्टर्लिंग के हाथों में होगी. यह सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि वह 11 महीने बाद खेल के मैदान में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उतरने जा रहे हैं.
-
The wait is almost over ⌛️
— ICC (@ICC) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📸 @Jaspritbumrah93 | #IREvIND pic.twitter.com/XHMvvq6X2m
">The wait is almost over ⌛️
— ICC (@ICC) August 17, 2023
📸 @Jaspritbumrah93 | #IREvIND pic.twitter.com/XHMvvq6X2mThe wait is almost over ⌛️
— ICC (@ICC) August 17, 2023
📸 @Jaspritbumrah93 | #IREvIND pic.twitter.com/XHMvvq6X2m
T20 में पहली बार कप्तानी करने जा रहे जसप्रीत बुमराह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 महीने की वापसी कर रहे हैं. इसलिए लिए उनके फिटनेस के साथ साथ कप्तानी की भी इस सीरीज में परीक्षा होने जा रही है. एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके बुमराह पहली बार T20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी करने जा रहे हैं. वे अपने फिटनेस साबित करने के साथ-साथ अपनी कप्तानी की छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.
इन पर रहेगी नजर
अबकी बार आयरलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. कप्तान जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अधिकतर खिलाड़ी नए और युवा हैं. इन सभी खिलाड़ियों की नजर एशियाड के पहले एक अच्छी तैयारी की है और जिन खिलाड़ियों को इस तीन T20 मैच में मौका मिलेगा, वे अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. वहीं टीम में संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की नजर एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने की है. अगर इन तीन खिलाड़ियों ने अपने स्तर से अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें एशिया कप में मौका मिल सकता है.
-
Jasprit Burmah is all set for the Ireland series 🔥🏏#JaspritBumrah #IndianCricket #INDvsIRE #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/lN7mHjblS1
— InsideSport (@InsideSportIND) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jasprit Burmah is all set for the Ireland series 🔥🏏#JaspritBumrah #IndianCricket #INDvsIRE #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/lN7mHjblS1
— InsideSport (@InsideSportIND) August 17, 2023Jasprit Burmah is all set for the Ireland series 🔥🏏#JaspritBumrah #IndianCricket #INDvsIRE #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/lN7mHjblS1
— InsideSport (@InsideSportIND) August 17, 2023
काफी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी से जसप्रीत बुमराह काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी वापसी के लिए अपनी कड़ी मेहनत का हवाला भी दिया है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द अपनी लय पा लेंगे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैच के पहले प्रेस कांफ्रेंस में बुमराह काफी कांफिडेंस में दिखे.
सभी मैच जीत चुका है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अभी तक कुल 5 T20 मैच खेले हैं, जिनमें सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. अभी तक के आंकड़ों को देखा जाए तो सभी पांच मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और भारतीय टीम ने आयरलैंड को आखिरी मैच में भले ही 4 रनों के नजदीकी अंतर से हराया हो, लेकिन अन्य चार मैचों में भारी अंतर से जीत हासिल की है.
-
Preparations Done ✅#TeamIndia #IREvIND #MenInBlue #INDvsIRE pic.twitter.com/ZEdjwQOwgn
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Preparations Done ✅#TeamIndia #IREvIND #MenInBlue #INDvsIRE pic.twitter.com/ZEdjwQOwgn
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 18, 2023Preparations Done ✅#TeamIndia #IREvIND #MenInBlue #INDvsIRE pic.twitter.com/ZEdjwQOwgn
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 18, 2023
इनको मिलेगा मौका
आज के मैच में भारतीय एकादश में पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड को पहली पसंद बताया जा रहा है. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. इसके अलावा प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स को भी आजमाया जा सकता है.
वहीं तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह व प्रसिद्ध कृष्णा के साथ साथ कप्तान जसप्रीत बुमराह संभालना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें अपने साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा के भी फिटनेस का पता लगाना है. ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप 2023 के साथ-साथ आगामी विश्वकप के लिए भी बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.