नई दिल्ली : भारत की क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को 18 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच 20 और 23 अगस्त को खेले जाने वाले हैं. इस सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि पहले वनडे में एक दो नहीं बल्कि 3 से 4 भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
रिंकू सिंह हैं तैयार
खेल सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल करने की मांग हो रही थी, लेकिन वहां तिलक वर्मा मौका मिल जाने से रिंकू सिंह आयरलैंड में डेब्यू करने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्हें पहले मैच में भारत अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
-
Our first team huddle in Dublin as we kickstart our preparations for the T20I series against Ireland. #TeamIndia pic.twitter.com/s7gVfp8fop
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our first team huddle in Dublin as we kickstart our preparations for the T20I series against Ireland. #TeamIndia pic.twitter.com/s7gVfp8fop
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023Our first team huddle in Dublin as we kickstart our preparations for the T20I series against Ireland. #TeamIndia pic.twitter.com/s7gVfp8fop
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लाइन में
भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास 14 वनडे मैचों का अनुभव तो है, लेकिन वह भारत के लिए अभी तक T20 मैच नहीं खेल पाए हैं. वह एशिया कप 2023 में और वर्ल्ड कप टीम 2023 में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उनको तीनों टी-20 मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा. इस तरह प्रसिद्ध कृष्णा टी20 में अपना डेब्यू कर सकते हैं.
शाहबाज अहमद इकलौते बाएं हाथ के स्पिनर
भारतीय टीम में चुने गए शाहबाज अहमद को भी आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में स्पिनर के रूप में उतारा जा सकता है. टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके शाहबाज गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा योगदान करते हैं. वह टीम में इकलौते बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में चयनित किए गए हैं. ऐसे में उनको भी पहले T20 मैच में खेलने की मौका मिल सकता है.
-
The moment we have all been waiting for. @Jaspritbumrah93 like we have always known him. 🔥🔥 #TeamIndia pic.twitter.com/uyIzm2lcI9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The moment we have all been waiting for. @Jaspritbumrah93 like we have always known him. 🔥🔥 #TeamIndia pic.twitter.com/uyIzm2lcI9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023The moment we have all been waiting for. @Jaspritbumrah93 like we have always known him. 🔥🔥 #TeamIndia pic.twitter.com/uyIzm2lcI9
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
जितेश शर्मा बनाम संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चयनित किए गए जितेश शर्मा फिनिशिंग खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. वे आईपीएल में पांचवें और छठे नंबर पर आकर कुछ ही गेंदों में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. वे आईपीएल में कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं. इसलिए अगर संजू पर भरोसा कम हुआ तो जितेश शर्मा भी पहले मैच में आजमाए जा सकते हैं, लेकिन संजू सैमसन का पलड़ा भारी दिख रहा है. संजू को आगामी सीरीज और विश्व कप के लिए दावेदारों में बिना जा रहा है. इसलिए वह भी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बने रह सकते हैं.