मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. सीरीज के ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 10 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए 100 रन के अंतर से जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी करने में सफल हुई.
टीम इंडिया ने हार के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी. बर्मिंघम टेस्ट में भारत के साथ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. ऐसे में अब टीम इंडिया जीत के साथ ही सीरीज और दौरे का अंत करना चाहेगी. मैनचेस्टर में तीसरे वनडे के लिए बादल छाए रहने की उम्मीद है, हालांकि, बारिश के आसार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: अब ढाई महीने चलेगा IPL, अगले WTC चक्र में इन देशों का दौरा कर सकती है टीम इंडिया
बता दें, भारत ने अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत और छह में हार का सामना करना पड़ा है. ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व चैंपियंस के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल करने के बाद, भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड में सुधार करना चाहता है. रविवार को आखिरी मुकाबले में भारत को किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा.
यह भी पढ़ें: कोहली के समर्थन में शोएब, कहा- खाला के अंगने में नहीं जड़े हैं 70 शतक
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉप्ले.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा.