तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराकर कब्जा कर लिया है. आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में ऑलआउट होकर 269 रन बनाए तो वहीं भारत 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (72 गेंद पर 54 रन), हार्दिक पंड्या (40 गेंद पर 40 रन), शुभमन गिल (49 गेंद पर 37 रन), केएल राहुल (50 गेंद पर 30 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (17 गेंद पर 30 रन) बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐडम जैम्पा सबसे सफल गेंदबाद रहे. उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा एश्टन एगार ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, स्टॉयनिश व शॉन ने एक-एक विकेट चटकाए.
India vs Australia 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
22:13 March 22
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया. जीती सीरीज
20:47 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारत को दो और बड़े झटके, विराट और सूर्यकुमार ने गवांया अपना विकेट
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/6. फिलहाल जडेजा और हार्दिक स्ट्राइक पर
20:34 March 22
IND Vs AUS Live Score : विराट का अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 60 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. क्रीज पर विराट कोहली (66 गेंद पर 50 रन) और हार्दिक पांड्या (13 गेंद पर 19 रन) मौजूद है. भारत का स्क्रोर 33 ओवर के बाद 172/4 हो गया है. केएल राहुल 50 गेंद में 32 रन और अक्षर पटेल 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
19:19 March 22
IND Vs AUS Live Score : 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2
-
Huge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50N
">Huge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50NHuge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50N
भारत को दो झटके लग चुके हैं. पहले रोहित शर्मा 10वें ओवर ऐबट की पहली गेंद पर स्टार्क को डीप स्क्वेयर लेग में कैच दे बैठे. रोहित ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए. इसके बाद जेम्पा के 13 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल LBW हो गए. शुभमन ने 49 गेंद पर 37 रन बनाए. क्रीज पर विराट कोहली (19 में 14) और केएल राहुल (18 में 8) मौजूद हैं.
18:36 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की है. रोहित शर्मा 12 गेंद पर 22 रन और शुभमन गिल 37 गेंद पर 31 रन बना चुके हैं. 8 ओवर में 55 रन बिना किसी नुकसान के.
17:37 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर, 269 रन पर ऑलआउट
-
India struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9n
">India struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9nIndia struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9n
ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को जीत के लिए 270 रन बनाने होंगे. आखिरी के दो विकेट सिराज के खाते में आए. सिराज ने पहले एगार (17) और फिर मिचेल स्टार्क (10) को शिकार बनाया. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 8 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इकोनॉमी रेट सबसे कम रवींद्र जडेजा का रहा. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
16:45 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
भारत को सातवीं सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई. कुलदीप ने एलेक्स केरी को बोल्ड किया. एलेक्स ने 46 गेदों में 38 रन बनाए. क्रीज पर एश्टन आगर और सीन एबॉट मौजूद.
16:39 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
मार्कस स्टोइनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल की 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस (26 गेंद पर 25 रन), शुभमन गिल के हाथों के कैच देकर आउट हुए. स्कोर 37 ओवर 196/6
15:56 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
-
Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा. कुलदीप यादव की 29 ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन गिल के हाथों कैच आउट हुए. लाबुशेन ने 45 गेंद पर 28 रन बनाए. कुलदीप अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं. क्रीज पर एलेक्स केरी और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं.
15:36 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा. कुलदीप यादव की 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने शॉट खेला लेकिन गेंद खड़ी हो गई. पंड्या ने कैच लपककर वॉर्नर को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर 126/4. क्रीज पर लाबुशेन और एलेक्स केरी मौजूद.
15:02 March 22
IND Vs AUS Live Score : पंड्या ने दिलाई दो और सफलता
-
From 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqc
">From 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqcFrom 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqc
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन हो चुका है. पंड्या ने अभी तक भारत को 3 सफलता दिलाई है. पंड्या के 13 ओवर की दूसरी गेंद स्टिवन स्मिथ (शून्य) और फिर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को पंड्या ने बोल्ड किया. मिचेल ने 47 गेंद पर 47 रन बनाए.
14:59 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.
-
Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा. हार्दिक पंड्या की 11ओवर की 5वीं गेंद पर हेड कुलदीप यादव को कैच के बैठे. हेड ने 31 गेंद पर 33 रन बनाए.
14:13 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारतीय गेंदबाजों ने रन पर लगाई लगाम
मैच की शुरुआत के पांच ओवर में रन देने के बाद अब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मुकाबले में अच्छी वापसी की है. 5 के बाद दो ओवर में केवल दो ही दिए हैं. इसके चलते 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन पर ही पहुंच गया है.
14:05 March 22
IND Vs AUS : हेड और मार्श की शानदार बल्लेबाजी
IND Vs AUS Live Score : 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पांच ओवर तक बिना किसी नुकसान के 39 रन स्कोर कर लिए हैं. 39 रनों में से मार्श ने 27 और हेड ने 11 रन बनाए हैं. भारत के लिए अब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.
13:54 March 22
IND Vs AUS Live Score : कंगारु टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया के हेड और मार्श की जोड़ी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं.
13:27 March 22
India vs Australia Live : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 का लक्ष्य दिया. चेपॉक स्टेडियम की पिच पर खेले गए मैच में भारत के लिए दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हुआ. लिहाजा भारत 49.1 ओवर में 248 पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 21 रन से जीत लिया. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने कब्जे में ली. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया था कि इस मैदान की पिच से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी. आखिरी मैच में 10 ओवर में 45 देकर 4 विकेट झटकने के लिए ऐडम जैम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 194 रन बनाने के लिए मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीमः
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, एडम जम्पा.
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
22:13 March 22
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया. जीती सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराकर कब्जा कर लिया है. आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में ऑलआउट होकर 269 रन बनाए तो वहीं भारत 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (72 गेंद पर 54 रन), हार्दिक पंड्या (40 गेंद पर 40 रन), शुभमन गिल (49 गेंद पर 37 रन), केएल राहुल (50 गेंद पर 30 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (17 गेंद पर 30 रन) बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐडम जैम्पा सबसे सफल गेंदबाद रहे. उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा एश्टन एगार ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, स्टॉयनिश व शॉन ने एक-एक विकेट चटकाए.
20:47 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारत को दो और बड़े झटके, विराट और सूर्यकुमार ने गवांया अपना विकेट
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 186/6. फिलहाल जडेजा और हार्दिक स्ट्राइक पर
20:34 March 22
IND Vs AUS Live Score : विराट का अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 60 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. क्रीज पर विराट कोहली (66 गेंद पर 50 रन) और हार्दिक पांड्या (13 गेंद पर 19 रन) मौजूद है. भारत का स्क्रोर 33 ओवर के बाद 172/4 हो गया है. केएल राहुल 50 गेंद में 32 रन और अक्षर पटेल 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
19:19 March 22
IND Vs AUS Live Score : 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2
-
Huge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50N
">Huge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50NHuge wicket for Australia ☝
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Sean Abbott breaks the dangerous opening stand!#INDvAUS | 📝: https://t.co/ugxHxHyT1z pic.twitter.com/mVC9jGh50N
भारत को दो झटके लग चुके हैं. पहले रोहित शर्मा 10वें ओवर ऐबट की पहली गेंद पर स्टार्क को डीप स्क्वेयर लेग में कैच दे बैठे. रोहित ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए. इसके बाद जेम्पा के 13 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल LBW हो गए. शुभमन ने 49 गेंद पर 37 रन बनाए. क्रीज पर विराट कोहली (19 में 14) और केएल राहुल (18 में 8) मौजूद हैं.
18:36 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की है. रोहित शर्मा 12 गेंद पर 22 रन और शुभमन गिल 37 गेंद पर 31 रन बना चुके हैं. 8 ओवर में 55 रन बिना किसी नुकसान के.
17:37 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर, 269 रन पर ऑलआउट
-
India struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9n
">India struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9nIndia struck at regular intervals but Australia have managed to set them a competitive target of 270 🏏
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Who will take the series?#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/QrhcgCVQ9n
ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत को जीत के लिए 270 रन बनाने होंगे. आखिरी के दो विकेट सिराज के खाते में आए. सिराज ने पहले एगार (17) और फिर मिचेल स्टार्क (10) को शिकार बनाया. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 8 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इकोनॉमी रेट सबसे कम रवींद्र जडेजा का रहा. उन्होंने 10 ओवर में 34 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
16:45 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
भारत को सातवीं सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई. कुलदीप ने एलेक्स केरी को बोल्ड किया. एलेक्स ने 46 गेदों में 38 रन बनाए. क्रीज पर एश्टन आगर और सीन एबॉट मौजूद.
16:39 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
मार्कस स्टोइनिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल की 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस (26 गेंद पर 25 रन), शुभमन गिल के हाथों के कैच देकर आउट हुए. स्कोर 37 ओवर 196/6
15:56 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
-
Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023Australia lose half their side as Marnus Labuschagne departs for 28.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/2SzcgH8fZl
— ICC (@ICC) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा. कुलदीप यादव की 29 ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन गिल के हाथों कैच आउट हुए. लाबुशेन ने 45 गेंद पर 28 रन बनाए. कुलदीप अभी तक 2 विकेट चटका चुके हैं. क्रीज पर एलेक्स केरी और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं.
15:36 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा. कुलदीप यादव की 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने शॉट खेला लेकिन गेंद खड़ी हो गई. पंड्या ने कैच लपककर वॉर्नर को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर 126/4. क्रीज पर लाबुशेन और एलेक्स केरी मौजूद.
15:02 March 22
IND Vs AUS Live Score : पंड्या ने दिलाई दो और सफलता
-
From 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqc
">From 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqcFrom 68/0 to 85/3 👀
— ICC (@ICC) March 22, 2023
Hardik Pandya has dismissed Australia’s top three in less than four overs!#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/NmPgfhrrqc
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन हो चुका है. पंड्या ने अभी तक भारत को 3 सफलता दिलाई है. पंड्या के 13 ओवर की दूसरी गेंद स्टिवन स्मिथ (शून्य) और फिर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को पंड्या ने बोल्ड किया. मिचेल ने 47 गेंद पर 47 रन बनाए.
14:59 March 22
IND Vs AUS Live Score : ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.
-
Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023Finally a breakthrough for India as Hardik Pandya removes Travis Head.#INDvAUS | 📝: https://t.co/1TO8TYwH93 pic.twitter.com/0DpRaOduHD
— ICC (@ICC) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा. हार्दिक पंड्या की 11ओवर की 5वीं गेंद पर हेड कुलदीप यादव को कैच के बैठे. हेड ने 31 गेंद पर 33 रन बनाए.
14:13 March 22
IND Vs AUS Live Score : भारतीय गेंदबाजों ने रन पर लगाई लगाम
मैच की शुरुआत के पांच ओवर में रन देने के बाद अब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मुकाबले में अच्छी वापसी की है. 5 के बाद दो ओवर में केवल दो ही दिए हैं. इसके चलते 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन पर ही पहुंच गया है.
14:05 March 22
IND Vs AUS : हेड और मार्श की शानदार बल्लेबाजी
IND Vs AUS Live Score : 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पांच ओवर तक बिना किसी नुकसान के 39 रन स्कोर कर लिए हैं. 39 रनों में से मार्श ने 27 और हेड ने 11 रन बनाए हैं. भारत के लिए अब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.
13:54 March 22
IND Vs AUS Live Score : कंगारु टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया के हेड और मार्श की जोड़ी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं.
13:27 March 22
India vs Australia Live : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 का लक्ष्य दिया. चेपॉक स्टेडियम की पिच पर खेले गए मैच में भारत के लिए दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हुआ. लिहाजा भारत 49.1 ओवर में 248 पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 21 रन से जीत लिया. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने कब्जे में ली. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया था कि इस मैदान की पिच से स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी. आखिरी मैच में 10 ओवर में 45 देकर 4 विकेट झटकने के लिए ऐडम जैम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा 194 रन बनाने के लिए मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीमः
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर, एडम जम्पा.
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.