ETV Bharat / sports

India and Australia first ODI match : भारत ने 5 विकेट से दी ऑस्ट्रेलिया को कारारी मात, राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत - भारत और ऑस्ट्रेलिया

India Vs Australia
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:05 PM IST

21:50 September 22

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से चटाई धूल, गिल और राहुल समेत 4 बल्लेबाजों ने लागाए अर्धशतक

भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की टीम मे टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राहुल ने छक्का लगाकर भारत को 8 गेंद शेष रहते 281 रन बनाकर जीत दिला दी. इसके साथ ही इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

21:44 September 22

भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया - राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

भारत की टीम को मैच को जीतने के लिए आखिरी 12 गेंदं में 7 रनों की जरूरत थी. ऐसे में 49वां ओवर सीन एबॉट डालने के लिए आए. उनकी पहली गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया. इसके बाद राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत साथ भारत की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

21:39 September 22

केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने पारी के 49वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओवर सीन एबॉट डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने लॉग ऑफ के उपर से चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

21:33 September 22

भारत को लगा पांचवा झटका - सूर्यकुमार यादव हुए आउट

सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सीन एबॉट का शिकार बने. एबॉट ने सूर्या को 47वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े मिशेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन बनाकर आउट हुए.

21:30 September 22

सुर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने सीन एबॉट की गें पर फाइनल लेग की ओर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये सूर्या के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक हैं. अब भारत को जीत के लिए 23 गेंदों में 13 रनों की जरूर हैं.

21:12 September 22

8 ओवर में जीत के लिए भारत को चाहिए 43

भारत की पारी के 42 ओवर पूरे हो चके हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है और भारत के हाथ में 6 विकेट बाकी है. इस समय भारत की ओर से क्रीज पर केएल राहुल (34) और सूर्यकुमार यादव (33) रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:04 September 22

सूर्यकुमार यादव ने चौके से की 40वें ओवर की शुरूआत

सूर्यकुमार यादव ने सीन एबॉट के 40वें ओवर की पहली गेंद पर गेंदबाज के सामने से एक बेहतरीन चौका लगाया. इस ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्या ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला और 2 रन दौड़कर बना लिए. 40 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (229/4) है.

20:49 September 22

राहुल और सूर्यकुमार यादव पर जीत का दारोमदार

भारत को इस मैच को जीतने के लिए 38 ओवर की समाप्ति के बाद 72 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत हैं. भारत के लिए इस समय क्रीज पर केएल राहुल (25) और सूर्यकुमार यादव (16) रन बनाकर मौजूद हैं. भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद (211/4) है.

20:27 September 22

भारत को लगा चौथा झटका - ईशान किशन लौटे पवेलियन

ईशान किशन के रूप में भारत को पारी के 33वें ओवर में चौथा झटका लगा है. ईशान 26 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.

20:17 September 22

ईशान किशन और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद

भारत की टीम को शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने अपने धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत शानदार शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 143 रन जोड़े थे. इसके बाद गायकवाड़, अय्यर और गिल तीनों आउट होकर चले गए. भारत की लड़खड़ती हुई पारी को केएल राहुल और ईशान किशन ने संभाल लिया है. ईशान 15 और राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 32 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (182/3) है.

19:54 September 22

भारत को लगा तीसरा झटका - गिल 74 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया को पारी के 26वें ओवर में तीसरा झटका लग गया है. भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 74 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बन गए हैं. गिल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्को के साथ 74 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकर रेट 117.46 का रहा. 26 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (157/3) है.

19:45 September 22

भारत को लगा दूसरा झटका - श्रेयर अय्यर हुए रन आउट

भारत की टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लग गया है. अय्यर 8 गेंदों का समना कर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत को दूसरा झटका पारी के 24वें ओवर में लगा है. एडम ज़म्पा के थ्रो से स्ट्राइकर एंड पर अय्यर रन आउट हो गए. शुभमन गिल और अय्यर के बीच रन लेते समय कंफ्यूजन देखने के लिए मिली जिसके चलते अय्यर को अपना विकेट गंवाना पड़ा.

19:40 September 22

रुतुराज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अय्यर

रुतुराज गायकवाड़ के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद भारत के लिए विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. अय्यर इस समय 3 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 23 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (147/1) है.

19:35 September 22

भारत को लगा पहला झटका - रुतुराज गायकवाड़ हुए आउट

भारत की टीम को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है. गायकवाड़ भारत की पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. गायकवाड़ ने भारत के लिए 77 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.21 का रहा. 22 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (143/1) है.

19:16 September 22

रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक किया पूरा

भारत के लिए के ओपनिंग करते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अर्धशतक ठोक दिया है. गायकवाड़ ने 60 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. उन्होंने अपना अर्धशतक सीन एबॉट के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरा किया. 18 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (116/0) है.

18:57 September 22

शुभमन गिल ने छक्का ठोक पूरा किया अर्धशतक

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक लगा दिया है. गिन ने पारी की शुरुआत से लेकर अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये शुभमन गिल के वनडे करियर का 9वां अर्धशतक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन एडम जम्पा के 14 वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल इस समय 47 गेंदों में 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (95/0) है.

18:35 September 22

9वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे - गिल और रुतुराज के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

भारतीय पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर 50 रन पूरे हो गए हैं. शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने बिना कोई विकेट गंवाए 9वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे कर दिए हैं. इस 50 रनों की साझेदारी में शुभमन गिल ने 30 और रुतुराज गायकवाड़ ने 21 रनों का योगदान दिया है. 9 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (55/0) है.

18:20 September 22

5 ओवर के बाद भारत ने बनाए 33 रन

शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने 5 ओवर की समाप्ति के बाद बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं. गिल 23 रनऔर रुतुराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:14 September 22

गिल ने स्टोइनिस को जड़े चौके-छक्का

शुबमन गिल ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को मिडविकेट की ओर एक गगनचुंबी छक्का लगाया. इस ओवर की चौथी गेद पर गिल ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर कवर्स को ओर स्टोइनिस को चौका ठाक दिया. गिल ने इस ओवर में 11 रन बनाए. 4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (31/0) है.

18:11 September 22

तीसरे ओवर में गिल ने लगाया करारा चौका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए. उनकी पहली गेंद पर शुभमन गिल ने करारा चौका जड़ दिया. तीन ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (20/0) है.

18:01 September 22

भारत की पारी हुई शुरू - रुतुराज और गिल क्रीज पर मौजूद

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी शुरू कर दी है. भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस पहला ओवर डाल रहे है. पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर (6/0) है.

17:36 September 22

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 274

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए. वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41, कैमरून ग्रीन ने 31 और जोश इंगलिस 45 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. शमी के अलावा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया.

17:32 September 22

50वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम ज़म्पा रन आउट

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम ज़म्पा रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 276 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने होंगे.

17:21 September 22

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर पर गिरा शमी का पंजा

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 49 ओवर में 2 विकेट हासिल किए. ये शमी का अंतिम ओवर था. उन्होंने अपने 10वें ओवर सीन एबॉट और शॉर्ट को आउट किया.

17:13 September 22

बुमराह ने लिया सांतवां विकेट

जसप्रीत बुमराह ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को सांतवां विकेट दिलाया.

17:07 September 22

अपना 9वां ओवर में शमी ने लिया तीसरा विकेट

अपना 9वां ओवर में शमी ने लिया तीसरा विकेट.

17:03 September 22

जडेजा और अश्विन ने अपने 10-10 ओवर पूरे किये

जडेजा और अश्विन ने अपने 10-10 ओवर पूरे किये. ऑफ स्पीनर अश्विन ने अपने दस ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने 31 डॉट गेंदे फेंकी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर 2 चौके और 2 छक्के बटोरे. जडेजा ने भी अपने कोटे के पूरे 10 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने 24 डॉट गेंदें फेक कर 51 रन दिया. हालांकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी गेंद पर एक भी छक्का नहीं लगा पाये. दस ओवर में उनकी बॉलिंग पर सिर्फ 3 चौके पड़े. उन्होंने भी एक विकेट हासिल किया.

16:39 September 22

सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन को रन आउट किया

40वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की बॉल पर ग्रीन ने एक रन पूरा किया. ग्रीन को दो चाहिए थे. इंगलिस गेंद की देख रहे थे. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट कर दिया.

16:30 September 22

पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं शुभमन गिल, प्रशंसकों में जोश

पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं शुभमन गिल, प्रशंसकों में जोश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. प्रशंसक लोकल ब्वॉय शुभमन गिल को देखने के लिए बेताब है. गिल टीम इंडिया की जर्सी में घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इस मैच में अभी तक गिल ने दो शानदार कैच भी पकड़े हैं.

16:11 September 22

थोड़ी देर बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ

मोहाली में बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए मैच बाधित हुआ था. अब एक बार फिर से कवर्स हटाये जा रहे हैं.

15:59 September 22

अश्विन को मिला मार्नस लाबुशेन का विकेट

मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की. वर्टिकल सीम के साथ फेंकी गई अश्विन की यह गेंद लाबुशेन के ग्लबस से लगती हुई विकेट कीपर के एल राहुल दस्तानों से फिलसर उनके पैड पर लगी और फिर स्ंटप पर टकरा गई. मार्नस के पैर का कोई भी हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था. उन्हें आउट करार दे दिया गया. इस तरह मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 39 रन बना कर स्टंप आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाये.

15:42 September 22

मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें

India Vs Australia
मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें

मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें.

15:35 September 22

29वें ओवर में मार्नस लाबुशैन ने जड़े लगातार दो चौके

मार्नस लाबुशैन ने जडेडा के सातवें और पारी के 29वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बन रहा दबाव हटा दिया. बता दें कि उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था. कप्तान और विकेट कीपर केएल राहुल ने उनके रन आउट का मौका गंवा दिया था.

15:13 September 22

भारत ने गंवाया रन आउट का मौका

22 वें ओवर की पहली गेंद पर भारत एक रन-आउट का मौका चूक गया! मार्नस बाल-बाल बचे. मार्नस ने जडेडा की बॉल को एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेल कर रन के लिए भागे. लेकिन ग्रीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जब थ्रो राहुल के पास गया तो मार्नस आधे पीच पर थे. लेकिन राहुल गेंद को स्टंप पर नहीं मार पाये. मार्नस इस समय 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

15:02 September 22

शमी ने उड़ाये स्मिथ के स्टंप, 41 रन बना कर हुए आउट

शमी ने उड़ाये स्मिथ के स्टंप, 41 रन बना कर हुए आउट. शमी से स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया. शमी के फूल लेंथ बॉल को ड्राइव के प्रयास में स्मिथ आगे बढ़े. लेकिन तेजी से अंदर आती गेंद को डिफेंड नहीं कर पाये. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स से टकरा गई. उन्होंने 60 गेंद खेल कर 41 रन बनाये. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छ्क्का लगाया.

15:00 September 22

दूसरे पावर प्ले के पहले 10 ओवर में आस्ट्रेलिया ने 65 रन जोड़े

दूसरे पावर प्ले के पहले 10 ओवर आस्ट्रेलिया के नाम रहे. 10 से 20 ओवर के बीच हुए 10 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन जोड़े. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. भारत की ओर से रविंद्र जाडेजा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने डेविड वार्नर का विकेट लिया.

14:50 September 22

डेविड वार्नर आउट

डेविड वार्नर आउट.

14:41 September 22

डेविड वार्नर का अर्धशतक पूरा

वार्नर का अर्धशतक पूरा. 49 गेंद में 50 रन पूरे किये. 15 रन के स्कोर पर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा.

14:31 September 22

दूसरा विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी

आस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट की साझेदारी में 70 गेंदों में 50 रन जोड़े. इनमें वार्नर के 31 और स्मिथ के 18 रनों के अलावा 4 अतिरिक्त रन भी शामिल है.

14:21 September 22

वार्नर ने अश्विन को इस सीरिज मैच का पहला छक्का जड़ा

वार्नर ने अश्विन को इस सीरिज मैच का पहला छक्का जड़ा. अश्विन की यह गेंद थोड़ी ज्यादा फ्लाइटेड थी. जिसपर वार्नर ने वाइड लॉन्ग ऑन पर छ्क्का जड़ दिया. डेविड वार्नर 34 गेंद में 25 रन बना कर खेल रहे हैं.

14:18 September 22

जसप्रित बुमराह का पहला स्पेल रहा शानदार

जसप्रित बुमराह का पहला स्पेल शानदार रहा. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. अपने पहले स्पेल में 4 ओवर में बुमराह ने 11 रन दिये. इनमें दो ओवर उन्होंने मेडन फेंके.

14:13 September 22

जसप्रित बुमराह की जगह अश्वीन को गेंदबाजी

अब हरभजन सिंह एंड से भी गेंदबाजी में बदलाव. जसप्रित बुमराह की जगह अश्वीन को गेंदबाजी सौंपी गई.

14:10 September 22

डेविड वार्नर का कैच छूटा

शार्दुल ठाकुर की पहली ओवर की आखरी गेंद पर आक्रामक दिख रहे डेविड वार्नर का कैच छूटा. मिड-ऑफ पर श्रेयर अय्यर अपनी बायीं ओर आई कैच को नहीं लपक पाये.

14:07 September 22

युवराज सिंह एंड से शमी की जगह शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी पर आये.

मोहाली स्टेडियम के युवराज सिंह एंड से गेंदबाजी में बदलाव. केएल राहुल ने मो. शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को आक्रमण पर लगाया.

14:03 September 22

मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गये

चार ओवर का एक सफल स्पेल करने के बाद मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गये. उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर मिचेल मार्श का एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका. इस स्पेल में उन्होंने कुल 17 डॉट गेंदें फेंकी.

13:51 September 22

ऐसे गिरा था ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट, ऑस्ट्रेलिया पांच ओवर के बाद 19/1

पहली ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को आउट कर दिया है. मोहम्मद शमी ने दाएं हाथ की दिशा में एंगल करते हुए लेंथ पर गेंद फेंकी. मार्श ने ऑफ स्टंप पर डिफेंड करने की कोशिश में बल्ला लगाया. लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद उनसे दूर होती चली गई. बल्ले का किनारा लेकर वाइड-ईश स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई. मिचेल मार्श ने चार गेंद खेल कर चार रन बनाये.

13:46 September 22

बुमराह ने स्मिथ को लगातार 12 डॉट गेंदें फेंकी, दूसरा ओवर भी मेडन

इस समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मीथ और वार्नर मैदान पर हैं. जसप्रित बुमराह ने स्मिथ ने लगातार 12 डॉट गेंदे फेंकी है. बुमरा का दूसरा ओवर भी मेडन रहा.

13:41 September 22

जसप्रित बुमराह ने अपने पहला ओवर मेडन डाला, ऑस्ट्रेलिया 2 ओवर के बाद एक विकेट खो कर पांच रन पर

पहले ओवर में मोहम्मद शमी को सफलता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जसप्रित बुमराह को सावधानी से खेला. उनका पहला ओवर मेडन रहा.

13:35 September 22

पहले ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को किया आउट

पहली ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को आउट कर दिया है. मोहम्मद शमी ने दाएं हाथ की दिशा में एंगल करते हुए लेंथ पर गेंद फेंकी. मार्श ने ऑफ स्टंप पर डिफेंड करने की कोशिश में बल्ला लगाया. लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद उनसे दूर होती चली गई. बल्ले का किनारा लेकर वाइड-ईश स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई. मिचेल मार्श ने चार गेंद खेल कर चार रन बनाये.

13:28 September 22

मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए रहेगी मददगार

जानकारी के मुताबिक, मोहाली की अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप पिच सपाट है. पिच पर बहुत कम घास है जिससे यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच लग रही है. पिच के जानकारों के मुताबिक, इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा चुनौती होगी. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आयेगी और शॉट खेलना आसान होगा. इस पिच के हिसाब से शाम में भारतीय बल्लेबाजों खास तौर से श्रेयस अय्यर के लिए अच्छा अवसर हो सकता है.

13:18 September 22

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच आज, भारत ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला

IND VS AUS 1st ODI: भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की टीम मे टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राहुल ने छक्का लगाकर भारत को 8 गेंद शेष रहते 281 रन बनाकर जीत दिला दी. इसके साथ ही इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 276
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और मैच की चौथी ही गेंद पर मिशेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को 100 के पास पहुंचाया. डेविड वॉर्नर शानदार अर्धशतक लगाने के बाद रविंद्र जडेजा का शिकार बने और 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 39 रन, कैमरून ग्रीन ने 31 रन, जोश इंगलिस 54 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 29 रन बना. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी - 281/5
भारत की ओर से शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 142 रन जोड़े. भारत के लिए शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 74 रन तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन की पारी खेली. इन दोंनों के अलावा भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाए. तो वहीं, केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली राहुल ने 63 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 63 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

21:50 September 22

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से चटाई धूल, गिल और राहुल समेत 4 बल्लेबाजों ने लागाए अर्धशतक

भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की टीम मे टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राहुल ने छक्का लगाकर भारत को 8 गेंद शेष रहते 281 रन बनाकर जीत दिला दी. इसके साथ ही इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

21:44 September 22

भारत ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया - राहुल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

भारत की टीम को मैच को जीतने के लिए आखिरी 12 गेंदं में 7 रनों की जरूरत थी. ऐसे में 49वां ओवर सीन एबॉट डालने के लिए आए. उनकी पहली गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया. इसके बाद राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत साथ भारत की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

21:39 September 22

केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने पारी के 49वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओवर सीन एबॉट डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने लॉग ऑफ के उपर से चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

21:33 September 22

भारत को लगा पांचवा झटका - सूर्यकुमार यादव हुए आउट

सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सीन एबॉट का शिकार बने. एबॉट ने सूर्या को 47वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े मिशेल मार्श के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन बनाकर आउट हुए.

21:30 September 22

सुर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने सीन एबॉट की गें पर फाइनल लेग की ओर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये सूर्या के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक हैं. अब भारत को जीत के लिए 23 गेंदों में 13 रनों की जरूर हैं.

21:12 September 22

8 ओवर में जीत के लिए भारत को चाहिए 43

भारत की पारी के 42 ओवर पूरे हो चके हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है और भारत के हाथ में 6 विकेट बाकी है. इस समय भारत की ओर से क्रीज पर केएल राहुल (34) और सूर्यकुमार यादव (33) रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:04 September 22

सूर्यकुमार यादव ने चौके से की 40वें ओवर की शुरूआत

सूर्यकुमार यादव ने सीन एबॉट के 40वें ओवर की पहली गेंद पर गेंदबाज के सामने से एक बेहतरीन चौका लगाया. इस ओवर की पांचवी गेंद पर सूर्या ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला और 2 रन दौड़कर बना लिए. 40 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (229/4) है.

20:49 September 22

राहुल और सूर्यकुमार यादव पर जीत का दारोमदार

भारत को इस मैच को जीतने के लिए 38 ओवर की समाप्ति के बाद 72 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत हैं. भारत के लिए इस समय क्रीज पर केएल राहुल (25) और सूर्यकुमार यादव (16) रन बनाकर मौजूद हैं. भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद (211/4) है.

20:27 September 22

भारत को लगा चौथा झटका - ईशान किशन लौटे पवेलियन

ईशान किशन के रूप में भारत को पारी के 33वें ओवर में चौथा झटका लगा है. ईशान 26 गेंदों में 2 चौकों के साथ 18 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.

20:17 September 22

ईशान किशन और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद

भारत की टीम को शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने अपने धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत शानदार शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 143 रन जोड़े थे. इसके बाद गायकवाड़, अय्यर और गिल तीनों आउट होकर चले गए. भारत की लड़खड़ती हुई पारी को केएल राहुल और ईशान किशन ने संभाल लिया है. ईशान 15 और राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 32 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (182/3) है.

19:54 September 22

भारत को लगा तीसरा झटका - गिल 74 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया को पारी के 26वें ओवर में तीसरा झटका लग गया है. भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 74 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बन गए हैं. गिल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्को के साथ 74 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकर रेट 117.46 का रहा. 26 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (157/3) है.

19:45 September 22

भारत को लगा दूसरा झटका - श्रेयर अय्यर हुए रन आउट

भारत की टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लग गया है. अय्यर 8 गेंदों का समना कर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत को दूसरा झटका पारी के 24वें ओवर में लगा है. एडम ज़म्पा के थ्रो से स्ट्राइकर एंड पर अय्यर रन आउट हो गए. शुभमन गिल और अय्यर के बीच रन लेते समय कंफ्यूजन देखने के लिए मिली जिसके चलते अय्यर को अपना विकेट गंवाना पड़ा.

19:40 September 22

रुतुराज के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अय्यर

रुतुराज गायकवाड़ के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद भारत के लिए विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. अय्यर इस समय 3 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 23 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (147/1) है.

19:35 September 22

भारत को लगा पहला झटका - रुतुराज गायकवाड़ हुए आउट

भारत की टीम को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा है. गायकवाड़ भारत की पारी के 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. उन्हें एडम जम्पा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. गायकवाड़ ने भारत के लिए 77 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.21 का रहा. 22 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (143/1) है.

19:16 September 22

रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक किया पूरा

भारत के लिए के ओपनिंग करते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अर्धशतक ठोक दिया है. गायकवाड़ ने 60 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए. उन्होंने अपना अर्धशतक सीन एबॉट के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरा किया. 18 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (116/0) है.

18:57 September 22

शुभमन गिल ने छक्का ठोक पूरा किया अर्धशतक

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक लगा दिया है. गिन ने पारी की शुरुआत से लेकर अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की और 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये शुभमन गिल के वनडे करियर का 9वां अर्धशतक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन एडम जम्पा के 14 वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल इस समय 47 गेंदों में 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 14 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (95/0) है.

18:35 September 22

9वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे - गिल और रुतुराज के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

भारतीय पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर 50 रन पूरे हो गए हैं. शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने बिना कोई विकेट गंवाए 9वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे कर दिए हैं. इस 50 रनों की साझेदारी में शुभमन गिल ने 30 और रुतुराज गायकवाड़ ने 21 रनों का योगदान दिया है. 9 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (55/0) है.

18:20 September 22

5 ओवर के बाद भारत ने बनाए 33 रन

शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने 5 ओवर की समाप्ति के बाद बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं. गिल 23 रनऔर रुतुराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:14 September 22

गिल ने स्टोइनिस को जड़े चौके-छक्का

शुबमन गिल ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को मिडविकेट की ओर एक गगनचुंबी छक्का लगाया. इस ओवर की चौथी गेद पर गिल ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर कवर्स को ओर स्टोइनिस को चौका ठाक दिया. गिल ने इस ओवर में 11 रन बनाए. 4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (31/0) है.

18:11 September 22

तीसरे ओवर में गिल ने लगाया करारा चौका

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए. उनकी पहली गेंद पर शुभमन गिल ने करारा चौका जड़ दिया. तीन ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर (20/0) है.

18:01 September 22

भारत की पारी हुई शुरू - रुतुराज और गिल क्रीज पर मौजूद

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी शुरू कर दी है. भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस पहला ओवर डाल रहे है. पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर (6/0) है.

17:36 September 22

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 274

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए. वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41, कैमरून ग्रीन ने 31 और जोश इंगलिस 45 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. शमी के अलावा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किया.

17:32 September 22

50वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम ज़म्पा रन आउट

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम ज़म्पा रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 276 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने होंगे.

17:21 September 22

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर पर गिरा शमी का पंजा

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 49 ओवर में 2 विकेट हासिल किए. ये शमी का अंतिम ओवर था. उन्होंने अपने 10वें ओवर सीन एबॉट और शॉर्ट को आउट किया.

17:13 September 22

बुमराह ने लिया सांतवां विकेट

जसप्रीत बुमराह ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को सांतवां विकेट दिलाया.

17:07 September 22

अपना 9वां ओवर में शमी ने लिया तीसरा विकेट

अपना 9वां ओवर में शमी ने लिया तीसरा विकेट.

17:03 September 22

जडेजा और अश्विन ने अपने 10-10 ओवर पूरे किये

जडेजा और अश्विन ने अपने 10-10 ओवर पूरे किये. ऑफ स्पीनर अश्विन ने अपने दस ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने 31 डॉट गेंदे फेंकी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर 2 चौके और 2 छक्के बटोरे. जडेजा ने भी अपने कोटे के पूरे 10 ओवर डाले. इस दौरान उन्होंने 24 डॉट गेंदें फेक कर 51 रन दिया. हालांकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी गेंद पर एक भी छक्का नहीं लगा पाये. दस ओवर में उनकी बॉलिंग पर सिर्फ 3 चौके पड़े. उन्होंने भी एक विकेट हासिल किया.

16:39 September 22

सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन को रन आउट किया

40वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की बॉल पर ग्रीन ने एक रन पूरा किया. ग्रीन को दो चाहिए थे. इंगलिस गेंद की देख रहे थे. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट कर दिया.

16:30 September 22

पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं शुभमन गिल, प्रशंसकों में जोश

पहली बार घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं शुभमन गिल, प्रशंसकों में जोश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. प्रशंसक लोकल ब्वॉय शुभमन गिल को देखने के लिए बेताब है. गिल टीम इंडिया की जर्सी में घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इस मैच में अभी तक गिल ने दो शानदार कैच भी पकड़े हैं.

16:11 September 22

थोड़ी देर बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ

मोहाली में बारिश के बाद थोड़ी देर के लिए मैच बाधित हुआ था. अब एक बार फिर से कवर्स हटाये जा रहे हैं.

15:59 September 22

अश्विन को मिला मार्नस लाबुशेन का विकेट

मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की. वर्टिकल सीम के साथ फेंकी गई अश्विन की यह गेंद लाबुशेन के ग्लबस से लगती हुई विकेट कीपर के एल राहुल दस्तानों से फिलसर उनके पैड पर लगी और फिर स्ंटप पर टकरा गई. मार्नस के पैर का कोई भी हिस्सा क्रीज के अंदर नहीं था. उन्हें आउट करार दे दिया गया. इस तरह मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 39 रन बना कर स्टंप आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाये.

15:42 September 22

मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें

India Vs Australia
मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें

मोहाली में मौसम बिगड़ा, चल रही हैं धूल भरी हवायें.

15:35 September 22

29वें ओवर में मार्नस लाबुशैन ने जड़े लगातार दो चौके

मार्नस लाबुशैन ने जडेडा के सातवें और पारी के 29वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बन रहा दबाव हटा दिया. बता दें कि उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था. कप्तान और विकेट कीपर केएल राहुल ने उनके रन आउट का मौका गंवा दिया था.

15:13 September 22

भारत ने गंवाया रन आउट का मौका

22 वें ओवर की पहली गेंद पर भारत एक रन-आउट का मौका चूक गया! मार्नस बाल-बाल बचे. मार्नस ने जडेडा की बॉल को एक्स्ट्रा कवर की ओर धकेल कर रन के लिए भागे. लेकिन ग्रीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जब थ्रो राहुल के पास गया तो मार्नस आधे पीच पर थे. लेकिन राहुल गेंद को स्टंप पर नहीं मार पाये. मार्नस इस समय 11 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

15:02 September 22

शमी ने उड़ाये स्मिथ के स्टंप, 41 रन बना कर हुए आउट

शमी ने उड़ाये स्मिथ के स्टंप, 41 रन बना कर हुए आउट. शमी से स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया. शमी के फूल लेंथ बॉल को ड्राइव के प्रयास में स्मिथ आगे बढ़े. लेकिन तेजी से अंदर आती गेंद को डिफेंड नहीं कर पाये. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स से टकरा गई. उन्होंने 60 गेंद खेल कर 41 रन बनाये. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छ्क्का लगाया.

15:00 September 22

दूसरे पावर प्ले के पहले 10 ओवर में आस्ट्रेलिया ने 65 रन जोड़े

दूसरे पावर प्ले के पहले 10 ओवर आस्ट्रेलिया के नाम रहे. 10 से 20 ओवर के बीच हुए 10 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन जोड़े. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. भारत की ओर से रविंद्र जाडेजा एकमात्र सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने डेविड वार्नर का विकेट लिया.

14:50 September 22

डेविड वार्नर आउट

डेविड वार्नर आउट.

14:41 September 22

डेविड वार्नर का अर्धशतक पूरा

वार्नर का अर्धशतक पूरा. 49 गेंद में 50 रन पूरे किये. 15 रन के स्कोर पर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा.

14:31 September 22

दूसरा विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी

आस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट की साझेदारी में 70 गेंदों में 50 रन जोड़े. इनमें वार्नर के 31 और स्मिथ के 18 रनों के अलावा 4 अतिरिक्त रन भी शामिल है.

14:21 September 22

वार्नर ने अश्विन को इस सीरिज मैच का पहला छक्का जड़ा

वार्नर ने अश्विन को इस सीरिज मैच का पहला छक्का जड़ा. अश्विन की यह गेंद थोड़ी ज्यादा फ्लाइटेड थी. जिसपर वार्नर ने वाइड लॉन्ग ऑन पर छ्क्का जड़ दिया. डेविड वार्नर 34 गेंद में 25 रन बना कर खेल रहे हैं.

14:18 September 22

जसप्रित बुमराह का पहला स्पेल रहा शानदार

जसप्रित बुमराह का पहला स्पेल शानदार रहा. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. अपने पहले स्पेल में 4 ओवर में बुमराह ने 11 रन दिये. इनमें दो ओवर उन्होंने मेडन फेंके.

14:13 September 22

जसप्रित बुमराह की जगह अश्वीन को गेंदबाजी

अब हरभजन सिंह एंड से भी गेंदबाजी में बदलाव. जसप्रित बुमराह की जगह अश्वीन को गेंदबाजी सौंपी गई.

14:10 September 22

डेविड वार्नर का कैच छूटा

शार्दुल ठाकुर की पहली ओवर की आखरी गेंद पर आक्रामक दिख रहे डेविड वार्नर का कैच छूटा. मिड-ऑफ पर श्रेयर अय्यर अपनी बायीं ओर आई कैच को नहीं लपक पाये.

14:07 September 22

युवराज सिंह एंड से शमी की जगह शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी पर आये.

मोहाली स्टेडियम के युवराज सिंह एंड से गेंदबाजी में बदलाव. केएल राहुल ने मो. शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को आक्रमण पर लगाया.

14:03 September 22

मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गये

चार ओवर का एक सफल स्पेल करने के बाद मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गये. उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर मिचेल मार्श का एक महत्वपूर्ण विकेट भी झटका. इस स्पेल में उन्होंने कुल 17 डॉट गेंदें फेंकी.

13:51 September 22

ऐसे गिरा था ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट, ऑस्ट्रेलिया पांच ओवर के बाद 19/1

पहली ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को आउट कर दिया है. मोहम्मद शमी ने दाएं हाथ की दिशा में एंगल करते हुए लेंथ पर गेंद फेंकी. मार्श ने ऑफ स्टंप पर डिफेंड करने की कोशिश में बल्ला लगाया. लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद उनसे दूर होती चली गई. बल्ले का किनारा लेकर वाइड-ईश स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई. मिचेल मार्श ने चार गेंद खेल कर चार रन बनाये.

13:46 September 22

बुमराह ने स्मिथ को लगातार 12 डॉट गेंदें फेंकी, दूसरा ओवर भी मेडन

इस समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मीथ और वार्नर मैदान पर हैं. जसप्रित बुमराह ने स्मिथ ने लगातार 12 डॉट गेंदे फेंकी है. बुमरा का दूसरा ओवर भी मेडन रहा.

13:41 September 22

जसप्रित बुमराह ने अपने पहला ओवर मेडन डाला, ऑस्ट्रेलिया 2 ओवर के बाद एक विकेट खो कर पांच रन पर

पहले ओवर में मोहम्मद शमी को सफलता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जसप्रित बुमराह को सावधानी से खेला. उनका पहला ओवर मेडन रहा.

13:35 September 22

पहले ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को किया आउट

पहली ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने मार्श को आउट कर दिया है. मोहम्मद शमी ने दाएं हाथ की दिशा में एंगल करते हुए लेंथ पर गेंद फेंकी. मार्श ने ऑफ स्टंप पर डिफेंड करने की कोशिश में बल्ला लगाया. लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद उनसे दूर होती चली गई. बल्ले का किनारा लेकर वाइड-ईश स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई. मिचेल मार्श ने चार गेंद खेल कर चार रन बनाये.

13:28 September 22

मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए रहेगी मददगार

जानकारी के मुताबिक, मोहाली की अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप पिच सपाट है. पिच पर बहुत कम घास है जिससे यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच लग रही है. पिच के जानकारों के मुताबिक, इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा चुनौती होगी. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आयेगी और शॉट खेलना आसान होगा. इस पिच के हिसाब से शाम में भारतीय बल्लेबाजों खास तौर से श्रेयस अय्यर के लिए अच्छा अवसर हो सकता है.

13:18 September 22

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच आज, भारत ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला

IND VS AUS 1st ODI: भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत की टीम मे टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राहुल ने छक्का लगाकर भारत को 8 गेंद शेष रहते 281 रन बनाकर जीत दिला दी. इसके साथ ही इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 276
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और मैच की चौथी ही गेंद पर मिशेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को 100 के पास पहुंचाया. डेविड वॉर्नर शानदार अर्धशतक लगाने के बाद रविंद्र जडेजा का शिकार बने और 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 39 रन, कैमरून ग्रीन ने 31 रन, जोश इंगलिस 54 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 29 रन बना. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.

भारत की पारी - 281/5
भारत की ओर से शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 142 रन जोड़े. भारत के लिए शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 74 रन तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों में 10 चौकों के साथ 71 रन की पारी खेली. इन दोंनों के अलावा भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाए. तो वहीं, केएल राहुल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली राहुल ने 63 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 63 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

Last Updated : Sep 22, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.