हैदराबाद: आईपीएल के समाप्त होने के साथ ही दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें अब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लग गई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में सिडनी पहुंच चुकी है. भारत के ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रखने के साथ ही मेजबान टीम ने जुबानी खेल खेलना शुरू कर दिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पेन का ऐसा कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी कोहली से नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में उनकी बहुत इज्जत भी करते हैं.
एक वेबसाइट से बात करते हुए पेन ने कहा, ''मुझसे विराट कोहली के बारे में कई सवाल पूछे गए. वह मेरे लिए किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही हैं. वो मुझे ज्यादा परेशान नहीं करते. ईमानदारी से कहूं तो उनके साथ मेरा रिश्ता ज्यादा मजबूत नहीं है. मैं उनसे टॉस पर मिलता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं. कोहली के साथ अच्छी बात यह है कि हम उन्हें नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं. वह इस तरह के दृश्य में सर्वश्रेष्ठ रूप दिखाते हैं. हम उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही चाहते हैं कि वो ज्यादा रन नहीं बनाए.''
जो बर्न्स या विल पुकोवस्की? भारत के खिलाफ ये खिलाड़ी करेंगा पारी की शुरूआत, लैंगर ने किया साफ
उन्होंने आगे कहा, ''कोहली काफी प्रतिस्पर्धी हैं और मैं भी. इसलिए कुछ मौके पड़े जब उन्होंने कुछ शब्द कहे और मैंने पलटवार किया. मगर इसके पीछे ऐसा कारण नहीं कि हम कप्तान थे. यह और कुछ था. जब खिलाड़ी अच्छा हो तो हमेशा ज्यादा चिंता होती है. जब आप इंग्लैंड के खिलाफ खेलो तो जो रूट या बेन स्टोक्स के साथ भी ऐसा ही होता है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ आपकी टीम ज्यादा हावी होकर खेलना चाहती है.''
बताते चलें कि 2018-19 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. उस सीरीज के दौरान विराट और पेन के बीच काफी विवाद देखने को मिला था, मैदान पर कई दफा दोनों खिलाड़ियों को एक-दूसरे से उलझते हुए देखा गया था.