ETV Bharat / sports

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'व्यापक फेरबदल' संभव : वॉर्न

शेन वॉर्न ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पर सवाल उठेंगे और उन्हें सवाल उठाने चाहिए. गेंदबाजों पर सवाल उठेंगे, खिलाड़ियों के टीम में स्थान पर सवाल उठाए जाएंगे. ऐसा होना चाहिए. आप इसने बच नहीं सकते और न ही इन्हें हटाकर कह सकते हो कि भारत हमसे काफी अच्छी टीम थी.''

Shane Warne
Shane Warne
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:46 PM IST

ब्रिस्बेन: महान क्रिकेटर शेन वॉर्न का मानना है कि भारत की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से टेस्ट श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'व्यापक फेरबदल' होगा.

भारत ने मंगलवार को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की और श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी.

ब्रिस्बेन टेस्ट
ब्रिस्बेन टेस्ट

वॉर्न ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि इस हार का बड़ा असर पड़ेगा. ऐसा अमूमन नहीं होता है जब आप दूसरे या तीसरे (विकल्प वाली) टीम से हार गए हो.''

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पर सवाल उठेंगे और उन्हें सवाल उठाने चाहिए. गेंदबाजों पर सवाल उठेंगे, खिलाड़ियों के टीम में स्थान पर सवाल उठाए जाएंगे. ऐसा होना चाहिए. आप इसने बच नहीं सकते और न ही इन्हें हटाकर कह सकते हो कि भारत हमसे काफी अच्छी टीम थी.''

वॉर्न ने हालांकि भारतीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे जिसने अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, ''जो भारतीय खिलाड़ी खेले, उनसे उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता क्योंकि उनकी पहली चयनित टीम में से शायद दो या तीन खिलाड़ी ही ऐसे थे जो उस टीम में खेले थे.''

इस महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में मौकों का फायदा नहीं उठाया.

शेन वॉर्न ने नटराजन पर लगाए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप?

उन्होंने कहा, ''हां, ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला को जीतने और भारत को रौंदने के लिए कई मौके मिले थे, लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा सके. वे ऐसा बिलकुल नहीं कर सके.''

वॉर्न ने टिम पेन की कप्तानी की भी काफी आलोचना की और कहा कि विकेटकीपर ने अपनी रणनीति की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि कई बार उनकी रणनीति भी इतनी अच्छी नहीं रही और मुझे लगता है कि बतौर कप्तान यह जिम्मेदारी टिम पेन पर ही आएगी.''

वॉर्न ने कहा, ''यह सिर्फ टिम पेन की ही गलती नहीं है बल्कि गेंदबाजों को भी यह कहने की अनुमति दी गई कि उन्होंने कहा, ‘टिम मैं यह करना चाहता हूं.’ इसलिए यह गेंदबाजों और कप्तान के बीच संयोजन रहा लेकिन दिन के अंत में आप कप्तान हो, आपको जिम्मेदारी लेनी होती है. वह निराश होगा.''

ब्रिस्बेन: महान क्रिकेटर शेन वॉर्न का मानना है कि भारत की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से टेस्ट श्रृंखला में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'व्यापक फेरबदल' होगा.

भारत ने मंगलवार को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की और श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी.

ब्रिस्बेन टेस्ट
ब्रिस्बेन टेस्ट

वॉर्न ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि इस हार का बड़ा असर पड़ेगा. ऐसा अमूमन नहीं होता है जब आप दूसरे या तीसरे (विकल्प वाली) टीम से हार गए हो.''

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पर सवाल उठेंगे और उन्हें सवाल उठाने चाहिए. गेंदबाजों पर सवाल उठेंगे, खिलाड़ियों के टीम में स्थान पर सवाल उठाए जाएंगे. ऐसा होना चाहिए. आप इसने बच नहीं सकते और न ही इन्हें हटाकर कह सकते हो कि भारत हमसे काफी अच्छी टीम थी.''

वॉर्न ने हालांकि भारतीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे जिसने अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, ''जो भारतीय खिलाड़ी खेले, उनसे उनका श्रेय नहीं छीना जा सकता क्योंकि उनकी पहली चयनित टीम में से शायद दो या तीन खिलाड़ी ही ऐसे थे जो उस टीम में खेले थे.''

इस महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में मौकों का फायदा नहीं उठाया.

शेन वॉर्न ने नटराजन पर लगाए स्पॉट फिक्सिंग के आरोप?

उन्होंने कहा, ''हां, ऑस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला को जीतने और भारत को रौंदने के लिए कई मौके मिले थे, लेकिन वे इनका फायदा नहीं उठा सके. वे ऐसा बिलकुल नहीं कर सके.''

वॉर्न ने टिम पेन की कप्तानी की भी काफी आलोचना की और कहा कि विकेटकीपर ने अपनी रणनीति की विफलता की जिम्मेदारी नहीं ली.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि कई बार उनकी रणनीति भी इतनी अच्छी नहीं रही और मुझे लगता है कि बतौर कप्तान यह जिम्मेदारी टिम पेन पर ही आएगी.''

वॉर्न ने कहा, ''यह सिर्फ टिम पेन की ही गलती नहीं है बल्कि गेंदबाजों को भी यह कहने की अनुमति दी गई कि उन्होंने कहा, ‘टिम मैं यह करना चाहता हूं.’ इसलिए यह गेंदबाजों और कप्तान के बीच संयोजन रहा लेकिन दिन के अंत में आप कप्तान हो, आपको जिम्मेदारी लेनी होती है. वह निराश होगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.