ETV Bharat / sports

IND vs AUS : बारिश ने डाला सिडनी टेस्ट में खलल, लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया एक विकेट - डेविड वॉर्नर

खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया है.

India tour of Australia
India tour of Australia
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:32 AM IST

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका. पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया. सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था लेकिन टॉस समय पर हुआ और टिम पेन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही बारिश आ धमकी और खेल रोक दिया. बारिश कई बार रुकी और आई. एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई. लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका.

खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया है.

  • 🤫🤫🤫

    Welcome back to Test cricket, David Warner...

    He chases one from Mohammed Siraj and goes early doors.

    He even got a bit of a send-off 👀#AUSvIND pic.twitter.com/ijfWBYLEWf

    — Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वार्नर को स्लिप में कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रन बनाकर नाबाद हैं.

EXCLUSIVE: उम्मीद है कि रहाणे गेंदबाजी में बहादुरी के साथ बदलाव करेंगे: प्रवीण आमरे

दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है. अभी दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं.

मेजबान टीम ने जहां एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में लीड ली थी वहीं भारत ने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ बराबरी कर ली थी.

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में बारिश के कारण सिर्फ 7.1 ओवर का खेल सम्भव हो सका. पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद के साथ आई बारिश ने खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया. सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था लेकिन टॉस समय पर हुआ और टिम पेन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही बारिश आ धमकी और खेल रोक दिया. बारिश कई बार रुकी और आई. एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई. लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका.

खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट गंवाया है.

  • 🤫🤫🤫

    Welcome back to Test cricket, David Warner...

    He chases one from Mohammed Siraj and goes early doors.

    He even got a bit of a send-off 👀#AUSvIND pic.twitter.com/ijfWBYLEWf

    — Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वार्नर को स्लिप में कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रन बनाकर नाबाद हैं.

EXCLUSIVE: उम्मीद है कि रहाणे गेंदबाजी में बहादुरी के साथ बदलाव करेंगे: प्रवीण आमरे

दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है. अभी दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं.

मेजबान टीम ने जहां एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में लीड ली थी वहीं भारत ने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ बराबरी कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.