ETV Bharat / sports

Ind Legends vs SA Legends Live: इंडिया लीजेंड्स ने पहले मैच में अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया

इंडिया लीजेंड्स ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन के बड़े अंतर से मात देकर विजयी शुरुआत की है.

Ind Legends vs SA Legends Live
Ind Legends vs SA Legends Live
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:03 PM IST

कानपुर: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच का पहला मैच (india legends vs south africa legends 1st match) खेला गया. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (82), यूसुफ पठान (35) और सुरेश रैना (33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी और 61 रन के अंतर से मुकाबला हार गई. अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा और कोई खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सका. रोड्स 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जहां द. अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी.

  • इंडिया लीजेंड्स ने एंड्रयू पुटिक को 23 रन पर ही रोकते हुए मैदान से बाहर कर दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स का स्कोर- 58/2, ओवर 8.2 .
  • इंडिया लीजेंड्स ने अफ्रीका को पहला झटका दे दिया है. इंडिया ने मोर्ने वैन विक को 26 रन (24) पर आउट किया है. यह राहुल शर्मा ने इंडिया को पहली सफलता दिलाई है.
  • इंडिया लीजेंड्स ने अपने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 217 रन बनाए है. इस दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इस मैच में बिन्नी ने 82 रन बनाए हैं. अब इस मैच को जीतने के लिए अफ्रीका को 218 रन बनाने होंगे.
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने एक बार फिर इंडिया लीजेंड्स को झटका दिया है. रैना के बाद युवराज सिंह 8 (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. इंडिया लीजेंड्स का स्कोर- 129-4, ओवर- 14.3 .
  • इंडिया लीजेंड्स ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स ने सुरेश रैना को 33 (22) रन पर ही रोक दिया है. रैना के बाद पिच पर युवराज सिंह बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इंडिया लीजेंड्स का स्कोर- 116-3, ओवर- 12.3 .
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स का दूसरा विकेट लपका है. इंडिया ने छठे ओवर में नमन ओझा का विकेट खो दिया है. नमन 18 गेंद में 21 रन मैदान से बाहर हो गए हैं. वैन डेर ने उनको जोंटी रोड्स के हाथों कैच आउट करवाया. अब मैदान में स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना टीके हुए हैं.
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स ने सचिन तेंदुलकर को 16 रनों (15 गेंद) पर ही पवेलियन पहुंचा दिया है. तेंदुलकर के बाद सुरेश रैना मैदान में उतरे हैं. इंडिया लीजेंड्स ने 6 ओवर में 52 रन बनाने में कामयाब हुई है.

इंडिया लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
  2. नमन ओझा (विकेटकीपर)
  3. सुरेश रैना
  4. युवराज सिंह
  5. यूसुफ पठान
  6. इरफान पठान
  7. स्टुअर्ट बिन्नी
  8. मनप्रीत गोनी
  9. मुनाफ पटेल
  10. राहुल शर्मा
  11. प्रज्ञान ओझा

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. हेनरी डेविड्स
  2. मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर)
  3. अल्विरो पीटरसन
  4. जैक्स रूडोल्फ
  5. जोंटी रोड्स (कप्तान)
  6. जोहान बोथा
  7. एडी ली
  8. जोहान वैन डेर वाथ
  9. गार्नेट क्रूगर
  10. मखाया एनटिनी
  11. एंड्रयू पुटिक

यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

कानपुर: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच का पहला मैच (india legends vs south africa legends 1st match) खेला गया. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (82), यूसुफ पठान (35) और सुरेश रैना (33) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में द. अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी और 61 रन के अंतर से मुकाबला हार गई. अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा और कोई खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सका. रोड्स 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. जहां द. अफ्रीकी टीम 9 विकेट खोकर 156 रन बना सकी.

  • इंडिया लीजेंड्स ने एंड्रयू पुटिक को 23 रन पर ही रोकते हुए मैदान से बाहर कर दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स का स्कोर- 58/2, ओवर 8.2 .
  • इंडिया लीजेंड्स ने अफ्रीका को पहला झटका दे दिया है. इंडिया ने मोर्ने वैन विक को 26 रन (24) पर आउट किया है. यह राहुल शर्मा ने इंडिया को पहली सफलता दिलाई है.
  • इंडिया लीजेंड्स ने अपने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 217 रन बनाए है. इस दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि इस मैच में बिन्नी ने 82 रन बनाए हैं. अब इस मैच को जीतने के लिए अफ्रीका को 218 रन बनाने होंगे.
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने एक बार फिर इंडिया लीजेंड्स को झटका दिया है. रैना के बाद युवराज सिंह 8 (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. इंडिया लीजेंड्स का स्कोर- 129-4, ओवर- 14.3 .
  • इंडिया लीजेंड्स ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स ने सुरेश रैना को 33 (22) रन पर ही रोक दिया है. रैना के बाद पिच पर युवराज सिंह बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इंडिया लीजेंड्स का स्कोर- 116-3, ओवर- 12.3 .
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स का दूसरा विकेट लपका है. इंडिया ने छठे ओवर में नमन ओझा का विकेट खो दिया है. नमन 18 गेंद में 21 रन मैदान से बाहर हो गए हैं. वैन डेर ने उनको जोंटी रोड्स के हाथों कैच आउट करवाया. अब मैदान में स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना टीके हुए हैं.
  • अफ्रीका लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका दिया है. अफ्रीका लीजेंड्स ने सचिन तेंदुलकर को 16 रनों (15 गेंद) पर ही पवेलियन पहुंचा दिया है. तेंदुलकर के बाद सुरेश रैना मैदान में उतरे हैं. इंडिया लीजेंड्स ने 6 ओवर में 52 रन बनाने में कामयाब हुई है.

इंडिया लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
  2. नमन ओझा (विकेटकीपर)
  3. सुरेश रैना
  4. युवराज सिंह
  5. यूसुफ पठान
  6. इरफान पठान
  7. स्टुअर्ट बिन्नी
  8. मनप्रीत गोनी
  9. मुनाफ पटेल
  10. राहुल शर्मा
  11. प्रज्ञान ओझा

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

  1. हेनरी डेविड्स
  2. मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर)
  3. अल्विरो पीटरसन
  4. जैक्स रूडोल्फ
  5. जोंटी रोड्स (कप्तान)
  6. जोहान बोथा
  7. एडी ली
  8. जोहान वैन डेर वाथ
  9. गार्नेट क्रूगर
  10. मखाया एनटिनी
  11. एंड्रयू पुटिक

यह भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: कानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

Last Updated : Sep 11, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.