जोहान्सबर्ग: जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया. यानसेन दो और केशव महाराज 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भारत से 11 रन पीछे है.
बता दें, लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा और काइल वेरेयन्ने ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई. वेरेयन्ने को 21 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया. इसके बाद टेम्बा बवुमा भी अपना अर्धशतक पूरा कर 51 रन के निजी स्कोर पर ठाकुर का शिकार बन गए. इस तरह शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए, शमी ने रबाडा को पवेलियन भेज दिया.
-
Tea on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia pick up three wickets in the second session as South Africa are 191/7 at Tea. Trail by 11 runs.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/DS4h57tFhZ
">Tea on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia pick up three wickets in the second session as South Africa are 191/7 at Tea. Trail by 11 runs.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/DS4h57tFhZTea on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia pick up three wickets in the second session as South Africa are 191/7 at Tea. Trail by 11 runs.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/DS4h57tFhZ
दिन की शुरुआत में डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और स्कोर 88 रन तक लेकर गए. इस बीच शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को सफलता दिलाते हुए एल्गर को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. कीगन पीटरसन अर्धशतक पूरा करने के बाद अच्छा खेल रहे थे, लेकिन एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को विकेट दिलाते हुए उनको 62 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
यह भी पढ़ें: IND VS SA, दूसरा टेस्ट दूसरा दिन: शार्दल ठाकुर ने पलटा रुख, जमी हुई जोड़ी को भेजा पवेलियन
वहीं, वैन डर डुसेन (1) लंच से कुछ मिनट पहले आउट हो गए, उनको भी ठाकुर ने आउट किया. लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 102 रन का स्कोर बनाया था. टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे.