ETV Bharat / sports

भारत ने श्रीलंका को दिया 358 रनों का लक्ष्य, शुभमन-विराट-श्रेयस ने जड़े शानदार अर्धशतक - shreyas iyer

IND vs SL World Cup 2023 : मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में भारत ने श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़े. लेकिन तीनों ही बल्लेबाज मामूली रनों के अंतर से शतक बनाने से चूक गए.

shubman gill, virat kohli and shreyas iyer
शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:16 PM IST

मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर बनाया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा (4) मैच की दूसरी गेंद पर ही आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों ने 179 गेंद में 189 की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई.

विराट-शुभमन-श्रेयस शतक बनाने से चूके
मैच में भारत की ओर से विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जडे़. लेकिन, तीनों ही बल्लेबाज मामूली रनों के अंतर से शतक बनाने से चूक गए. दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम के दर्शकों की उम्मीद थी कि विराट कोहली आज शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. लेकिन वो 88 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में विराट ने 11 शानदार चौके जड़े.

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मात्र 8 रनों से अपना मेडन वर्ल्ड कप शतक जड़ने से चूक गए. गिल ने 92 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली.

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपने बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे भारत के दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज 56 गेंद में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए. अय्यर ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 छक्के और 3 चौके जड़े.

दिलशान मदुशंका ने झटके 5 विकेट
मैच में श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे. जिस अंदाज में भारतीय बल्लेबाज खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वो 400+ का स्कोर बनायेंगे. लेकिन मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 400+ स्कोर बनाने से रोक दिया. मदुशंका ने 10 ओवरों में 80 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें :-

मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर बनाया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा (4) मैच की दूसरी गेंद पर ही आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों ने 179 गेंद में 189 की साझेदारी कर भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई.

विराट-शुभमन-श्रेयस शतक बनाने से चूके
मैच में भारत की ओर से विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जडे़. लेकिन, तीनों ही बल्लेबाज मामूली रनों के अंतर से शतक बनाने से चूक गए. दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम के दर्शकों की उम्मीद थी कि विराट कोहली आज शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. लेकिन वो 88 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में विराट ने 11 शानदार चौके जड़े.

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मात्र 8 रनों से अपना मेडन वर्ल्ड कप शतक जड़ने से चूक गए. गिल ने 92 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली.

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपने बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे भारत के दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज 56 गेंद में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए. अय्यर ने अपनी इस तूफानी पारी में 6 छक्के और 3 चौके जड़े.

दिलशान मदुशंका ने झटके 5 विकेट
मैच में श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका रहे. जिस अंदाज में भारतीय बल्लेबाज खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वो 400+ का स्कोर बनायेंगे. लेकिन मदुशंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 400+ स्कोर बनाने से रोक दिया. मदुशंका ने 10 ओवरों में 80 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.