ETV Bharat / sports

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य, विराट-राहुल ने दबाव में जड़े शानदार अर्धशतक - virat kohli

India vs Australia World Cup 2023 Final : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 240 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने एक ऐसी पिच जहां गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी. वहां, दबाव में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक बनाए हैं.

World Cup 2023 Final India vs Australia Innings Report
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 6:50 PM IST

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से केएल राहुल ने 107 गेंद का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके लगाए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने 31 गेंद का सामना करते हुए 47 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह इस मैच में भी अपना काम पूरा किया लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. रोहित, विराट और राहुल के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और सस्ते में अपने विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए. गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया और पूरी पारी में सटीक लाइन-लैंथ के साथ बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उच्च स्तरीय फील्डिंग से भी कम से 20-30 रन बचाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.

भारत को अब तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन से पहले रोकना है. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को अब गेंदबाजों से उम्मीदें हैं. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज कंगारूओं को 240 के स्कोर से पहले रोक दें. फैंस को शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. हालांकि, यह पिच स्पिनरों के लिए भी काफी मददगार होगा और दूसरी पारी में गेंद टर्न होने की उम्मीद हैं.

इससे पहले भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भारत को एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर दो शानदार चौके जड़े. लेकिन उनके जोड़ीदार गिल उनका ज्यादा साथ नहीं निभा सके. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर बड़े मैच का दबाव साफ तौर पर नजर आया, गिल पहली गेंद से ही जुझते नजर आए और 4 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा को अपना कैच थमा बैठे. भारत ने 4.2 ओवर में 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया.

  • Kohli and Rahul hit half-centuries 🏏
    Australia restrict India to 240 🫡

    A nerve-wracking second innings awaits in the Cricket World Cup final. Read the rolling match coverage 📝⬇️#CWC23 #INDvAUS https://t.co/cBBNN44TGM

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने जोखिम उठाकर कुछ शानदार बाउंड्री भी लगाई और तेजी से रन बटोरे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों नें सटीक लाइन लाइंथ के साथ गेंदबाजी जारी रखी, जिन्हें फील्डरों का भी भरपूर साथ मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हैरतअंगैज कैच पकड़कर 47 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इस समय भारत का स्कोर 9.4 ओवर में (76/2) गया.

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले इन-फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 4 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे जोश इंग्लिस को अपना कैच थमा बैठे. अय्यर का विकेट गिरते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई और भारत का स्कोर 10.2 ओवर में (82/3) हो गया.

इसके बाद खेल का एक ऐसे दौर आया जिसकी आज के दिन 140 करोड़ भारतीयों ने कल्पना भी नहीं की थी. भारत के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे. बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. 10वें ओवर की बाद से शुरू हुए भारत की पारी के इस बुरे दौर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारतीय बल्लेबाज 97 गेंद बाद कोई बाउंड्री जड़ पाए.

इस बीच धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने 56 गेंद का सामना करते 4 चौकों की मदद से वनडे का अपना 72वां अर्धशतक पूरा किया. यह मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका 9वां 50+ स्कोर था. कोहली अपनी इस पारी को एख बड़े शतक में नहीं बदल सके और 54 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए.

विराट के बाद रविंद्र जडेजा (9), मोहम्मद शमी (6), जसप्रीत बुमराह (1), कुलदीप यादव (10) और सूर्यकुमार यादव (18) रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें :-

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 240 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से केएल राहुल ने 107 गेंद का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके लगाए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने 31 गेंद का सामना करते हुए 47 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह इस मैच में भी अपना काम पूरा किया लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. रोहित, विराट और राहुल के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और सस्ते में अपने विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा दिए. गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया और पूरी पारी में सटीक लाइन-लैंथ के साथ बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी उच्च स्तरीय फील्डिंग से भी कम से 20-30 रन बचाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.

भारत को अब तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 240 रन से पहले रोकना है. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को अब गेंदबाजों से उम्मीदें हैं. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज कंगारूओं को 240 के स्कोर से पहले रोक दें. फैंस को शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. हालांकि, यह पिच स्पिनरों के लिए भी काफी मददगार होगा और दूसरी पारी में गेंद टर्न होने की उम्मीद हैं.

इससे पहले भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रोहित शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भारत को एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर दो शानदार चौके जड़े. लेकिन उनके जोड़ीदार गिल उनका ज्यादा साथ नहीं निभा सके. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर बड़े मैच का दबाव साफ तौर पर नजर आया, गिल पहली गेंद से ही जुझते नजर आए और 4 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा को अपना कैच थमा बैठे. भारत ने 4.2 ओवर में 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया.

  • Kohli and Rahul hit half-centuries 🏏
    Australia restrict India to 240 🫡

    A nerve-wracking second innings awaits in the Cricket World Cup final. Read the rolling match coverage 📝⬇️#CWC23 #INDvAUS https://t.co/cBBNN44TGM

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने जोखिम उठाकर कुछ शानदार बाउंड्री भी लगाई और तेजी से रन बटोरे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों नें सटीक लाइन लाइंथ के साथ गेंदबाजी जारी रखी, जिन्हें फील्डरों का भी भरपूर साथ मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हैरतअंगैज कैच पकड़कर 47 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इस समय भारत का स्कोर 9.4 ओवर में (76/2) गया.

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले इन-फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 4 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे जोश इंग्लिस को अपना कैच थमा बैठे. अय्यर का विकेट गिरते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई और भारत का स्कोर 10.2 ओवर में (82/3) हो गया.

इसके बाद खेल का एक ऐसे दौर आया जिसकी आज के दिन 140 करोड़ भारतीयों ने कल्पना भी नहीं की थी. भारत के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे. बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 1-1 रन के लिए तरसा दिया. 10वें ओवर की बाद से शुरू हुए भारत की पारी के इस बुरे दौर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारतीय बल्लेबाज 97 गेंद बाद कोई बाउंड्री जड़ पाए.

इस बीच धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने 56 गेंद का सामना करते 4 चौकों की मदद से वनडे का अपना 72वां अर्धशतक पूरा किया. यह मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका 9वां 50+ स्कोर था. कोहली अपनी इस पारी को एख बड़े शतक में नहीं बदल सके और 54 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए.

विराट के बाद रविंद्र जडेजा (9), मोहम्मद शमी (6), जसप्रीत बुमराह (1), कुलदीप यादव (10) और सूर्यकुमार यादव (18) रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.