नई दिल्ली : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने है. इस सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में टीम का चयन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद होगा. टीम इंडिया जब अपना सेमीफाइनल में खेल लेगी तब टीम का चयन किया जाएगा.
-
India's T20i squad for the Australian series will be selected after the Semis. (PTI). pic.twitter.com/rU34rUANxm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India's T20i squad for the Australian series will be selected after the Semis. (PTI). pic.twitter.com/rU34rUANxm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023India's T20i squad for the Australian series will be selected after the Semis. (PTI). pic.twitter.com/rU34rUANxm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023
कौन बनेगा कप्तान
भारतीय टीम का इस टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या टीम के रेगुलर कप्तान है. तो वहीं हार्दिक के साथ सूर्यकुमार यादव टीम की उपकप्तानी संभालते हैं. हार्दिक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्दलादेश के खिलाफ फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए.
-
Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad is likely to captaining Team India in the T20I series against Australia. (To PTI) pic.twitter.com/JZxYFxbgjb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad is likely to captaining Team India in the T20I series against Australia. (To PTI) pic.twitter.com/JZxYFxbgjb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 9, 2023Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad is likely to captaining Team India in the T20I series against Australia. (To PTI) pic.twitter.com/JZxYFxbgjb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 9, 2023
सूर्यकुमार और रुतुराज का नाम सामने
ताजा जानकरी के मुताबिक हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज को मिस कर सकते हैं. अगर हार्दिक टीम में नहीं होते तो किसी और को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में कप्तानी के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं. वो सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ का है. इन दोनों में से किसी एक को टीम की कप्तानी हार्दिक के जगह दी जाएगी.
IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल
- 23 नवंबर - पहला मैचन - स्थान (विशाखापट्टनम)
- 26 नवंबर - दूससरा मैच - स्थान (तिरवनंतपुरम)
- 28 नवंबर - तीसरा मैच - स्थान (गुवाहाटी)
- 1 दिसंबर - चौथा मैच - स्थान (नागपुर)
- 3 दिसंबर - पांचवा मैच - स्थान (बेंगलुरु)