ETV Bharat / sports

Ranji Trophy : बीसीसीआई ने उनादकट को रणजी फाइनल खेलने के लिए किया रिलीज - रणजी ट्रॉफी फाइनल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जयदेव उनादकट को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज कर दिया है ताकि वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल सकें.

Jaydev Unadkat  ranji trophy  india vs australia  Ranji Trophy finals  जयदेव उनादकट  BCCI  बीसीसीआई  रणजी ट्रॉफी फाइनल  रणजी ट्रॉफी
Jaydev Unadkat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:56 PM IST

मुंबई : तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया ताकि वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल सकें. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी.

सौराष्ट्र 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल से भिड़ेगा और उनादकट की मौजूदगी से उसकी टीम को मजबूती मिलेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ परामर्श करने के बाद जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज करने का फैसला किया है.

इसमें कहा गया है, जयदेव अब सौराष्ट्र टीम में शामिल होंगे, जो 16 फरवरी से बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलेगी. उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन वह नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे जिसे भारत ने पारी और 132 रन से जीता था. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से नयी दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया - इस स्पिनर के पास दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका

सौराष्ट्र ने रविवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पांचवें और अंतिम दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई. कर्नाटक के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2019-20 के चैंपियन सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की. फाइनल में सौराष्ट्र की भिड़ंत बंगाल से होगी.

मुंबई : तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया ताकि वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेल सकें. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी.

सौराष्ट्र 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगाल से भिड़ेगा और उनादकट की मौजूदगी से उसकी टीम को मजबूती मिलेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ परामर्श करने के बाद जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज करने का फैसला किया है.

इसमें कहा गया है, जयदेव अब सौराष्ट्र टीम में शामिल होंगे, जो 16 फरवरी से बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलेगी. उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन वह नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे जिसे भारत ने पारी और 132 रन से जीता था. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से नयी दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया - इस स्पिनर के पास दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका

सौराष्ट्र ने रविवार को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पांचवें और अंतिम दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई. कर्नाटक के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2019-20 के चैंपियन सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की. फाइनल में सौराष्ट्र की भिड़ंत बंगाल से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.