ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया से 5वां टी20 मैच खेलने के लिए बैंगलोर पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत - Indian Cricket Team

इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा टी20 मैच खेलने के लिए बैंगलोर पहुंच गई है. टीम इंडिया के बैंगलोर पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत टीम के अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS 5th T20 Match
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वां टी20 मैच
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 10:47 PM IST

हैदराबाद : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. सूर्यकुमार यादव की टीम इस मैच को खेलने के लिए बैंगलोर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है. बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए टीम के बैंगलोर पहुंचने की जानकारी दी है.

बैंगलोर पहुंची टीम इंडिया
इस वीडियो में की शुरुआत में टीम इंडिया की बस दिखी जा सकती है. इसके बाद बस से अक्षर पटेल बस के पास नजर आ रहे हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कोच वीवीएस लक्ष्मण बस में जाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह और ईशान किशन एयरपोर्ट पर जाते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान कप्तान सूर्या के साथ एयरपोर्ट पर एक महिला फैन तस्वीर लेती हुई भी नजर आती है. इसके बाद अपनी यात्रा पूरी कर टीम इंडिया बैंगलोर पहुंच जाती है. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का होटल में शॉल पहनाकर स्वागत किया जाते हुए देखा जा सकता है.

इन पांच मैचों की सीरीज को टीम इंडिया पहले ही तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है. अब बेंगलुरु में होने वाले पांचवे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. सूर्या की टीम ने चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस समय इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. सूर्यकुमार यादव की टीम इस मैच को खेलने के लिए बैंगलोर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है. बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए टीम के बैंगलोर पहुंचने की जानकारी दी है.

बैंगलोर पहुंची टीम इंडिया
इस वीडियो में की शुरुआत में टीम इंडिया की बस दिखी जा सकती है. इसके बाद बस से अक्षर पटेल बस के पास नजर आ रहे हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कोच वीवीएस लक्ष्मण बस में जाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह और ईशान किशन एयरपोर्ट पर जाते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान कप्तान सूर्या के साथ एयरपोर्ट पर एक महिला फैन तस्वीर लेती हुई भी नजर आती है. इसके बाद अपनी यात्रा पूरी कर टीम इंडिया बैंगलोर पहुंच जाती है. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का होटल में शॉल पहनाकर स्वागत किया जाते हुए देखा जा सकता है.

इन पांच मैचों की सीरीज को टीम इंडिया पहले ही तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है. अब बेंगलुरु में होने वाले पांचवे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. सूर्या की टीम ने चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस समय इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.