हैदराबाद : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. सूर्यकुमार यादव की टीम इस मैच को खेलने के लिए बैंगलोर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है. बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए टीम के बैंगलोर पहुंचने की जानकारी दी है.
-
✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
बैंगलोर पहुंची टीम इंडिया
इस वीडियो में की शुरुआत में टीम इंडिया की बस दिखी जा सकती है. इसके बाद बस से अक्षर पटेल बस के पास नजर आ रहे हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, कोच वीवीएस लक्ष्मण बस में जाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह और ईशान किशन एयरपोर्ट पर जाते हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान कप्तान सूर्या के साथ एयरपोर्ट पर एक महिला फैन तस्वीर लेती हुई भी नजर आती है. इसके बाद अपनी यात्रा पूरी कर टीम इंडिया बैंगलोर पहुंच जाती है. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का होटल में शॉल पहनाकर स्वागत किया जाते हुए देखा जा सकता है.
इन पांच मैचों की सीरीज को टीम इंडिया पहले ही तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुकी है. अब बेंगलुरु में होने वाले पांचवे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने जीते और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. सूर्या की टीम ने चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस समय इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है.