नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला पांच दिन बाद खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में मिली हार ने कप्तान पैट कमिंस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के सामने लाचार दिखे कंगारू दूसरे मैच में तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकते हैं. वहीं, दूसरे मैच से डेविड वॉर्नर बाहर हो सकते हैं. डेविड वार्नर के दूसरे मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है.
ट्रेविस हेड को मिल सकता है मौका
डेविड वार्नर ( David Warner ) वीसीए स्टेडियम ( IND vs AUS 2nd Test ) में स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाए थे. उन्हें पहली पारी में मोहम्मद शमी ने एक और दूसरी पारी में आर अश्विन ने दस रन पर चलता किया था. दूसरी पारी में उनको एक जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका लाभ नहीं उठा पाए. कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था. दिल्ली में भी नागपुर जैसी पिच होगी जो स्पिनर्स के लिए फायदेमंद होगी. इसलिए पैट कमिंस वार्नर की जगह टीम में ट्रेविस हेड को शामिल कर सकते हैं.
ट्रेविस हेड ( Travis Head ) ने साल 2022 में 10 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 50.38 की औसत से 655 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला जिसमें 70 रन बनाए. टेस्ट रैकिंग में वह चौथे नंबर पर हैं. हेड स्पिनर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. भारतीय दौरे के लिए शामिल मिचेल स्टार्क दिल्ली आ गए हैं. वह चोट के कारण टीम के साथ भारत नहीं आए थे. कैमरून ग्रीन दूसरा मुकाबला खेल सकते हैं. इस बात के संकेत कमिंस ने दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- Women T20 World Cup : इन खिलाड़ियों ने लिए हैं प्रत्येक संस्करण में ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया तीन स्पिनर्स उतार सकता है मैदान में
नागपुर में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को समझ आ गया कि भारत को स्पिनर्स के बिना हराना मुश्किल है. नागपुर टेस्ट में टॉड मर्फी ने सात विकेट चटकाए थे. ये उनका डेब्यू मैच था. इसलिए पैट कमिंस दिल्ली में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं. नागपुर टेस्ट में गिरे 30 विकेट में से 24 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच में दो स्पिनर नाथन लायन और टॉड मर्फी के साथ उतरी थी.