नई दिल्ली: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस बात पर हैरानी जताई है कि कैसे टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तीनों टॉस जीतने में सफल रहे. इस पर जहीर ने ट्वीटर पर लिखा, "अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में सभी मैचों में टॉस जीते.
जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित के टॉस जीतने पर उनकी किस्मत की ओर इशारा किया, जिसके बाद भारत ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं, यूएई में टी20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए विराट कोहली का टॉस न जीतना ही जिम्मेदार ठहराया गया था.
टी20 के फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टॉस पर कोहली की सलाह लेते हुए दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें- गेंदबाजों ने सीरीज में किया बेहतर प्रदर्शन: रोहित शर्मा
इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया. इस पर टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने मेजबान टीम के लिए गेंदबाजों को सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बताया है. उन्होंने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि खासकर बीच के ओवरों में वो टीम के लिए आक्रामक विकल्प के रूप में मौजूद थे.
नए कप्तान शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने कोलकाता में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली, जिससे ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनकी तैयारियों की शुरुआत हुई.
शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "सीरीज में गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमारी पहले दो टी20 मैचों में न्यूजीलैंड द्वारा विस्फोटक शुरुआत के बाद वास्तव में गेंदबाजों ने वापसी करवाई. हमने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया."
क्षेत्ररक्षण को लेकर उन्होंने कहा, "जब भी मैं मैदान पर जाता हूं, तो मैं हमेशा सोचना चाहता हूं कि हमने कितने रन बचाए हैं और तीनों मैचों में हमने लगभग 15 रन बचाए. साथ ही रविवार के मैच में दो रन आउट भी किए."