ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 में भारतीय क्रिकेट टीमों ने सीधे क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, देखें क्या है पूरा शेड्यूल - harmanpreet kaur

चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए पुरुष-महिला दोनों भारतीय क्रिकेट को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला है. लेकिन भारत के लिए बुरी खबर यह है कि दो मैचों के बैन के कारण महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर ही खेल पायेंगी.

ruturaj gaikwad and harmanpreet kaur
ऋतुराज गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पायेंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले महाद्वीपीय खेलों के फाइनल में पहुंच जाये.

पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी. सभी मैचों का आधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा होगा.

हरमनप्रीत पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पायेंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पायेंगी. महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरु होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी.

  • Harmanpreet Kaur said "The kind of umpiring that was happening we were very surprised - the next time we come to Bangladesh we will make sure we have to deal with this type of umpiring & prepare ourselves". pic.twitter.com/4hakNXzpWM

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां तक कि रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी.

पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरु होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जायेगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन - पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) - खेलना होगा.

  • India's schedule in Asian Games 2023 [PTI]:

    Oct 5th - Quarter Final
    Oct 6th - Semi Final (If they Qualify)
    Oct 7th - Final (If they Qualify)

    It will have International status. pic.twitter.com/EAWEwK4vTF

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टरफाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी. पूरी संभावना है कि पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी क्योंकि उनका अभियान शुरु होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा.

साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में. हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे. भारतीय टीम अगर फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे.

ये खबरें भी पढे़ं :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पायेंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले महाद्वीपीय खेलों के फाइनल में पहुंच जाये.

पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी. सभी मैचों का आधिकारिक टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा होगा.

हरमनप्रीत पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह क्वार्टरफाइनल में नहीं खेल पायेंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पायेंगी. महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरु होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी.

  • Harmanpreet Kaur said "The kind of umpiring that was happening we were very surprised - the next time we come to Bangladesh we will make sure we have to deal with this type of umpiring & prepare ourselves". pic.twitter.com/4hakNXzpWM

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां तक कि रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टरफाइनल में सीधे प्रवेश मिला है. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी.

पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरु होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जायेगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर के विश्व कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन - पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) - खेलना होगा.

  • India's schedule in Asian Games 2023 [PTI]:

    Oct 5th - Quarter Final
    Oct 6th - Semi Final (If they Qualify)
    Oct 7th - Final (If they Qualify)

    It will have International status. pic.twitter.com/EAWEwK4vTF

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टरफाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे विश्व कप में होंगी. पूरी संभावना है कि पुरुष टीम उद्घाटन समारोह शुरू होने से पहले खेल गांव पहुंचेगी क्योंकि उनका अभियान शुरु होने से पहले करीब दो हफ्ते का समय होगा.

साथ ही बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पुष्टि नहीं की है कि क्रिकेट टीम खेल गांव में ठहरेंगी या फिर शहर के पांच सितारा होटल में. हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे. भारतीय टीम अगर फाइनल तक खेलती है तो उसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) से मैच खेलने होंगे.

ये खबरें भी पढे़ं :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.