नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार रही है. अब तक विश्व कप में कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. विश्व कप 2023 की 10 टीमें और उसके खिलाड़ियों ने लगातार कई कारनामे अब तक कर दिखाए हैं. टीम इंडिया अपने घर में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम अपने 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है. तो आज हम आपको बताएंगे कि 13 मैचों के बात कौनसी टीम प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर है. अब तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर टॉप पर बना हुआ है.
भारत है नंबर 1
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 13 मैच के बाद भारतीय टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नंबर 1 पर मौजूद है. भारत के अलावा टॉप 5 टीमों में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नंबर 2 पर है. इस समय टीम इंडिया की नेट रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतरी है जिसके चलते वो नंबर 1 पर है. लिस्ट में नंबर 3 पर 4 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका है और नंबर 4 पर 4 अंकों के साथ पाकिस्तान मौजूद है. टॉप 5 में अंतिम टीम इंग्लैंड है जो 3 मैचों के बाद 2 अंक लेकर नंबर पांच पर बनी हुई है.
-
Afghanistan's big win over England earns them two valuable points, shaking up the #CWC23 standings 👊 pic.twitter.com/3ttBfO7LA1
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Afghanistan's big win over England earns them two valuable points, shaking up the #CWC23 standings 👊 pic.twitter.com/3ttBfO7LA1
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023Afghanistan's big win over England earns them two valuable points, shaking up the #CWC23 standings 👊 pic.twitter.com/3ttBfO7LA1
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 16, 2023
सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर 1 पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूद हैं. उन्होंने 3 मैचों में 124.0 की औसत से 248 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 229 रन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 217 रनों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.
अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए हैं. उन्होंने बेहतरीन औसत और इकोनमी के साथ 3 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं और नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. बुमराह के बाद न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर और मैट हैनरी मौजूद है. इन दोनों ने 8-8 विकेट अपने नाम किए है.