ETV Bharat / sports

ICC Women's Rankings: हरमनप्रीत कौर पहुंची पांचवें स्थान पर, दीप्ति को इतने पायदान का हुआ फायदा

आईसीसी (ICC) ने महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिग (ICC Women's Rankings) जारी की है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

ICC Womens Rankings  Harmanpreet kaur climbs to 5th position  Harmanpreet kaur  Smriti Mandhana  Deepti Sharma  हरमनप्रीत कौर पहुंची पांचवें स्थान पर  दीप्ति शर्मा  स्मृति मंधाना  आईसीसी महिला रैंकिंग  हरमनप्रीत कौर
Harmanpreet kaur
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:00 PM IST

दुबई: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC Women's Rankings) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये थे.

  • #⃣1⃣

    West Indies captain Hayley Matthews on 🔝 of the @MRFWorldwide ICC Women’s ODI Player Rankings for all-rounders 👇

    — ICC (@ICC) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई. पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है. रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है. झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं. इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है. चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: विवादित रन आउट पर बोलीं दीप्ति, हमने डीन को कई बार चेतावनी दी थी

दुबई: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC Women's Rankings) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये थे.

  • #⃣1⃣

    West Indies captain Hayley Matthews on 🔝 of the @MRFWorldwide ICC Women’s ODI Player Rankings for all-rounders 👇

    — ICC (@ICC) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई. पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है. रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है. झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं. इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है. चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: विवादित रन आउट पर बोलीं दीप्ति, हमने डीन को कई बार चेतावनी दी थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.