नई दिल्लीः जनवरी 2023 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए दो सलामी बल्लेबाजों और एक नई गेंद के स्पीडस्टर को शॉर्टलिस्ट किया गया है. खास बात ये है कि शॉर्टलिस्ट तीन खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम के हैं. इसमें भारतीय धुआंधार बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. जबकि, न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल
शुभमन गिल के बल्ले की गूंज श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के बाद सुनाई दी. तीन मैचों में उन्होंने 70, 21 और 116 रन का स्कोर बनाया. हालांकि, शुभमन के अच्छे दिन भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के शुरू हुए. गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 149 गेंदों पर 208 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में लगातार 3 छक्कों के साथ 200 रन बनाए और इसके साथ ही वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सीरीज के अगले दो मैचों में 40 रन नाबाद और 112 रन का स्कोर बनाकर खुद की रैंकिंग सुधारी. उन्होंने सीरीज में कुल 360 रन बनाए. तीन मैच की सीरीज में ये उनका सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने फरवरी 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के फाइनल मुकाबले में 63 गेंदों पर शानदार 126 रन नाबाद बनाए.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने हाल के दिनों में वनडे मैचों में विशेष रूप से नई गेंद के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उनके शानदार परफॉर्मेंस के कारण उन्हें MRF टायर्स आईसीसी मेन्स प्लेयर रैंकिंग में पुरस्कृत किया गया. उन्हें एकदिवसीय मैचों में नंबर 1 गेंदबाज का ताज पहनाया गया. सिराज ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके बाद दूसरे मैच में 30 रन देकर 3 विकेट और सीरीज के आखिरी मैच में 32 रन देकर 4 विकेट दिए. उन्होंने सीरीज में 9 विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे
जनवरी में सभी प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ डेवोन कॉनवे ने साल की अच्छी शुरुआत की है. कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 92 और 18 रन नाबाद के स्कोर के साथ साल का अंत किया. कॉनवे ने 2023 की शुरुआत दूसरे टेस्ट में 122 रन और गोल्डन डक के साथ की. इसके बाद कॉनवे ने भारत के खिलाफ इंदौर में तीसरे एकदिवसीय मैच में 100 गेंदों पर 138 रन की पारी खेली. इसके बाद रांची में तीन टी20 में से पहले मैच में 35 गेंद में धुआंधार 52 रन बनाए.
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : किंग कोहली की नागपुर टेस्ट के लिए तैयारी, पहले खोदी पिच फिर की बल्लेबाजी