नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया टीम पर मैच फीस का 80 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल के खिलाफ भी आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. गिल को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना काफी महंगा साबित हुआ है. WTC फाइनल के 5वें दिन भारत को हार झेलनी पड़ी थी.
ICC ने द ओवल में खेले गए WTC फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम को धीमी ओवर गति के लिए दोषी पाया है. टीम इंडिया मुकाबले के लास्ट में 5 ओवर पीछे रह गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम मैच के दौरान 4 ओवर पीछे रहेत हुए बॉलिंग की है. इसके चलते ICC संविधान के आर्टिकल 2.2 के तहत दोनों टीमें ही स्लो ओवर रेट के दायरे में आती हैं. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए 20 परसेंट मैच फीस का फाइन लगाया गया है. इसके हिसाब से टीम इंडिया के प्लेयर्स की 100 परसेंट मैच फीस कटेगी. वहीं, कंगारू टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर 80 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगेगा.
अपनी जेब से जुर्माना भरेंग शुभमन गिल
आईसीसी के जुर्माना लगाने के बाद टीम इंडिया को दौहरी मार झेलनी पड़ी है. पहले तो WTC फाइनल में हार और फिर उसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस कट हो जाना. इसके अलावा शुभमन गिल पर अलग से ICC की ओर से फाइन लगाया गया है. बतादें कि मैच के दौरान शुभमन ने कैमरून ग्रीन द्वारा कैच लेने और उसके बाद थर्ड अंपायर के दिए गए विवादित आउट फैसले पर सवाल उठाए थे. इसके बाद शुभमन ने अंपायर के फैसले पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसके चलते शुभमन को ICC ने संविधान के आर्टिकल 2.7 के तहत दोषी बताया है और उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस के अलावा फाइन लगाया है. इसका मतलब है कि गिल की मैच फीस तो स्लो ओवर रेट में कट गई और अब 15 प्रतिशत जुर्माना उन्हें अपनी जेब से भरना पड़ेगा.