ETV Bharat / sports

आइसीसी अवॉर्ड में छाए भारत-पाक के खिलाड़ी, हरमनप्रीत ने रचा इतिहास

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सितंबर महीने के पुरुष वर्ग का पुरस्कार हासिल किया.

icc player of the month  Harmanpreet Kaur  Mohammad Rizwan  Harmanpreet Kaur first indian  आईसीसी वीमंस प्लेयर ऑफ द मंथ  हरमनप्रीत कौर  मोहम्मद रिजवान  हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय  हरमनप्रीत ने रचा इतिहास  Harmanpreet created history
icc player of the month
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:02 PM IST

दुबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सितंबर के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महीने के खिलाड़ी में क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग का पुरस्कार (ICC Player of The Month) हासिल किया. हरमनप्रीत ने आईसीसी वीमंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता. वो इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हरमनप्रीत को इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में अपनी साथी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा.

  • A dashing captain has won the ICC Women’s Player of the Month for September 2022 🌟

    More 👇

    — ICC (@ICC) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरमनप्रीत ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, पुरस्कार के लिए नामित होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है. स्मृति और निगार के साथ नामित होने के बाद विजेता बनकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा गर्व होता है तथा इंग्लैंड में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहेगी.

हरमनप्रीत के लिए सितंबर का महीना यादगार रहा. भारत ने उनकी अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत ने इस तरह से 1999 के बाद इंग्लैंड में वनडे में पहली सीरीज जीती. उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाए. उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों पर 143 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को नौ विकेट से हराया

पुरुष वर्ग में रिजवान ने भारत के बाएं हाथ के इस स्पिनर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को पुरस्कार की दौड़ में पीछे छोड़ा. रिजवान ने भी सितंबर में शानदार फॉर्म दिखाई थी. रिजवान ने कहा, इस तरह की उपलब्धियों से आपका हौसला बढ़ता है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और ऑस्ट्रेलिया में भी यही लय बरकरार रखना चाहता हूं. मैं यह पुरस्कार पाकिस्तान के उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं.

  • A top T20I batter has become the ICC Men’s Player of the Month for September 2022 🔥

    Details 👇

    — ICC (@ICC) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(पीटीआई-भाषा)

दुबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सितंबर के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महीने के खिलाड़ी में क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग का पुरस्कार (ICC Player of The Month) हासिल किया. हरमनप्रीत ने आईसीसी वीमंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता. वो इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. हरमनप्रीत को इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. उन्होंने पुरस्कार की दौड़ में अपनी साथी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पीछे छोड़ा.

  • A dashing captain has won the ICC Women’s Player of the Month for September 2022 🌟

    More 👇

    — ICC (@ICC) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरमनप्रीत ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, पुरस्कार के लिए नामित होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है. स्मृति और निगार के साथ नामित होने के बाद विजेता बनकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा गर्व होता है तथा इंग्लैंड में ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहेगी.

हरमनप्रीत के लिए सितंबर का महीना यादगार रहा. भारत ने उनकी अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. भारत ने इस तरह से 1999 के बाद इंग्लैंड में वनडे में पहली सीरीज जीती. उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाए. उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि इसके बाद दूसरे वनडे में 111 गेंदों पर 143 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup: भारत ने थाईलैंड को नौ विकेट से हराया

पुरुष वर्ग में रिजवान ने भारत के बाएं हाथ के इस स्पिनर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को पुरस्कार की दौड़ में पीछे छोड़ा. रिजवान ने भी सितंबर में शानदार फॉर्म दिखाई थी. रिजवान ने कहा, इस तरह की उपलब्धियों से आपका हौसला बढ़ता है. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और ऑस्ट्रेलिया में भी यही लय बरकरार रखना चाहता हूं. मैं यह पुरस्कार पाकिस्तान के उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं.

  • A top T20I batter has become the ICC Men’s Player of the Month for September 2022 🔥

    Details 👇

    — ICC (@ICC) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.