नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक हार्दिक भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से चोट के चलते बाहर रह सकते हैं. हार्दिक को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच में टखने में चोट लगी थी. इसके बाद वो विश्व कप से बाहर हो गए थे. अभी वो एनसीए में अपनी चोट से उभर रहे हैं.
हार्दिक के अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलने पर बना सस्पेंस
सूत्रों की माने तो हार्दिक अभी तक चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल भी मिस कर सकते हैं. उनकी चोट अगर आईपीएल 2024 तक ठीक नहीं हुई तो मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यवश आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं.
-
Hardik Pandya unlikely to recover for Afghanistan T20I series and uncertain for IPL 2024 as well. (Hindustan Times) pic.twitter.com/KWGRWeEd19
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hardik Pandya unlikely to recover for Afghanistan T20I series and uncertain for IPL 2024 as well. (Hindustan Times) pic.twitter.com/KWGRWeEd19
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 23, 2023Hardik Pandya unlikely to recover for Afghanistan T20I series and uncertain for IPL 2024 as well. (Hindustan Times) pic.twitter.com/KWGRWeEd19
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 23, 2023
हार्दिक की आईपीएल 2024 से क्या होगा छुट्टी
हार्दिक अगर दुर्भाग्य से आईपीएल से बाहर होते हैं तो ऐसे में रोहित शर्मा मंबई इंडियंस की फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित के फैंस उनको कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद से दोबार कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हार्दिक अगर चोट से आईपीएल तक उभर नहीं पाते तो रोहित शर्मा के फैंस की इच्छा पूरी हो सकती है और वो दोबार मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. एमआई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से अपनी टीम में शामिल कर रोहित को कप्तान से हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया है.