कोलंबो: भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे गेंदबाजी कराने का निर्णय भारतीय टीम मैनजमेंट करेगी.
सूर्यकुमार ने वर्चुअल वार्ता में कहा, "पांड्या ने नेट्स और इंट्रा स्क्वॉड मैच में गेंदबाजी की है लेकिन ये उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वो उन्हें किस तरह खेलाना चाहते हैं. उन्होंने गेंदबाजी की जो अच्छा संकेत है."
उन्होंने कहा, "पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की थी. आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि ये उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था."
पांड्या ने भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन उन्होंने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में गेंदबाजी की थी.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : भारतीय बैडमिंटन टीम का एलान, चार धुरंधर ठोकेंगे ताल
पांड्या ने पांच टी20 मैचों में 17 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. उन्होंने इसके अलावा तीसरे वनडे में भी 9 ओवर तक गेंदबाजी की थी.
पांड्या ने हाल ही में कहा था, "मेरा ध्यान विश्वकप पर है. मैं ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टी20 विश्वकप के समय तक गेंदबाजी कर सकूं. मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता."