नवी मुंबई : गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khand) का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने प्रेरणादायी प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने टीम के अंदर अच्छा माहौल तैयार किया है. गुजरात टाइटंस पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रही है. और इसकी शुरुआत अच्छी रही है. गुजरात ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. हार्दिक रन बनाने के मामले में अभी दूसरे स्थान पर है. और इसके साथ वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं.
पढ़ें: IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने किया राजस्थान रॉयल्स पर राज, 37 रनों से मैच जीत पहुंचे टॉप पर
राशिद ने गुजरात की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन से जीत के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से वह (हार्दिक) टीम की अगुवाई कर रहा है वह शानदार है. उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर एक टीम होने का एहसास भर दिया. माहौल तैयार किया है वह अभी तक शानदार है. अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कहा कि हार्दिक साहसिक फैसले करने से नहीं हिचकिचाते हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा साहसिक फैसले करते हैं.
राशिद ने कहा कि उन्हें हमेशा अपने फैसले पर भरोसा रहता है. कब क्या करना है इसको लेकर उनकी राय स्पष्ट रहती है. राशिद ने कहा कि एक कप्तान के लिए यह महत्वपूर्ण होता है. जब आपकी मनस्थिति साफ हो तो आप सही फैसले करते हो. परिणाम स्वयं ही आपके अनुकूल रहता है. राशिद ने कहा कि सही समय पर सही फैसले करने के कारण हार्दिक एक अच्छा कप्तान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि आप पूरे विश्वास के साथ सही फैसले करते हो. यह ऐसा हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाता है. उन्होंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण उन्होंने हर विभाग में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है.