ETV Bharat / sports

Global T20 Canada 2023 : इस पॉपुलर लीग में जलवा बिखेरेंगे हरभज-क्रिस गेल सहित ये खिलाड़ी - आंद्रे रसेल

Harbhajan Singh Chris Gayle In Global T20 Canada : विश्व क्रिकेट के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और क्रिस गेल आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के तीसरे सीजन में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इन दोनों खिलाड़ियों फैंस मैदान पर खेलते हुए देखेंगे. इस लीग की ब्राम्पटन वोल्वस टीम से हरभजन सिंह खेलेंग.

Harbhajan Singh Chris Gayle
Harbhajan Singh Chris Gayle
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. यह दोनों ही पूर्व खिलाड़ी आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. 2023 लीग टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक खेला जाएगा. कोरोना की वजह से इस लीग का एक भी सीजन पिछले 3 सालों में नहीं खेला गया है. कनाडा में क्रिकेट फैंस इस टी20 लीग के शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब कोरोना नहीं होने की वजह इस साल टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है.

इस लगी में क्रिस गेल जहां नई टीम मिस्सीसुआंगा पैंथर्स से खेलेंगे. वहीं, हरभजन सिंह को ब्राम्पटन वोल्वस ने प्लेयर ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के लिए बुधवार को तैयार मार्की खिलाड़ियों सूची में आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन शामिल हैं. लीग, जो चार सत्रों में पहली बार वापसी कर रही है. यह लीग 20 जुलाई से 6 अगस्त तक ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेली जाएगी. इसमें 18 दिनों के दौरान 25 मैच खेलने वाली छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी. विन्निपेग हॉक्स और एडमोंटन रॉयल्स दो फ्रेंचाइजी जो 2019 में टूर्नामेंट में थीं. अब मौजूद नहीं हैं और अब उनकी जगह सरे जगुआर और मिसिसॉगा पैंथर्स ने ले ली है.

प्रत्येक टीम में पूर्ण और आईसीसी सहयोगी सदस्य देशों के 16 खिलाड़ी शामिल हैं. इन दस्तों में छह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें दो मार्की स्टार, एसोसिएट नेशंस के चार खिलाड़ी और छह कनाडाई क्रिकेटर शामिल हैं. शाकिब, रसेल और क्रिस लिन मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए खेलेंगे. हरभजन इस सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए हेडलाइन होंगे. टोरंटो नेशनल्स में न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बिग हिटर कॉलिन मुनरो के साथ अफरीदी शामिल होंगे, जबकि मिसिसॉगा पैंथर्स में गेल और शोएब मलिक शामिल होंगे. सरे के पास पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के साथ-साथ दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स होंगे. जबकि वैंकूवर नाइट्स ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को इस संस्करण के लिए अपने मार्की पिक्स के रूप में नामित किया है.

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के लिए ये हैं टीमें
ब्रैम्पटन वूल्व्स टीम : हरभजन सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मार्क सिनक्लेयर चैपमैन, उस्मा मीर, हुसैन तलत, उस्मान खान, लोगन वैन बीक, जान निकोलास फ्राइलिनक, मैक्स ओ डॉव्ड, जेरेमी गॉर्डन, आरोन जॉनसन, रिजवान चीमा, शाहिद अहमदजई, ऋषिव जोशी, गुरपाल सिंह संधू.

मॉन्ट्रियल टाइगर्स टीम : आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, शेरफेन रदरफोर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, जहीर खान, मुहम्मद वसीम, आकिफ राजा, अयान खान, दीपेंद्र ऐरी, कलीम सना, श्रीमंथा विजेरत्ने, मैथ्यू स्पोर्स, बुपेंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, अनूप चीमा.

मिसिसॉगा पैंथर्स टीम : शोएब मलिक, क्रिस गेल, आजम खान, जेम्स नीशम, कैमरन स्कॉट डेलपोर्ट, शाहनवाज दहनी, जहूर खान, टॉम कूपर, सेसिल परवेज, जसकरनदीप सिंह बुट्टर, नवनीत धालीवाल, निखिल दत्ता, श्रेयस मोव्वा, प्रवीण कुमार, मिहिर पटेल, एथन गिब्सन.

सरे जगुआर टीम : एलेक्स हेल्स, इफ्तिखार अहमद, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लिटन कुमार दास, करीम जनत, मोहम्मद हारिस, संदीप लामिछाने, अयान खान, जतिंदर सिंह, बर्नार्ड शोल्ट्ज, परगट सिंह, दिलन हेलिगर, अम्मार खालिद, सनी मथारू, शील पटेल, कैरव शर्मा.

टोरंटो नेशनल्स टीम : कॉलिन मुनरो, शाहिद अफरीदी, फजलहक फारूकी, जमान खान, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, हमजा तारिक, गेरहार्ड इरास्मस, जोहान्स जोनाथन स्मिथ, फरहान मलिक, साद बिन जफर, निकोलस किर्टन, अरमान कपूर, सरमद अनवर, रोमेल शहजाद, उदय भगवान.

वैंकूवर नाइट्स टीम : मोहम्मद रिजवान, रासी वान डेर डूसन, नवीन उल हक, रीजा राफेल हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, नजीबुल्लाह जादरान, जुनैद सिद्दीकी, वृति अरविंद, कार्तिक मयप्पन, रुबेन ट्रम्पमैन, रविंदरपाल सिंह, हर्ष ठाकर, रेयान पठान, नवाब सिंह, मुहम्मद कमल और कंवर तथागुर.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. यह दोनों ही पूर्व खिलाड़ी आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. 2023 लीग टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक खेला जाएगा. कोरोना की वजह से इस लीग का एक भी सीजन पिछले 3 सालों में नहीं खेला गया है. कनाडा में क्रिकेट फैंस इस टी20 लीग के शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब कोरोना नहीं होने की वजह इस साल टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है.

इस लगी में क्रिस गेल जहां नई टीम मिस्सीसुआंगा पैंथर्स से खेलेंगे. वहीं, हरभजन सिंह को ब्राम्पटन वोल्वस ने प्लेयर ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के लिए बुधवार को तैयार मार्की खिलाड़ियों सूची में आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन शामिल हैं. लीग, जो चार सत्रों में पहली बार वापसी कर रही है. यह लीग 20 जुलाई से 6 अगस्त तक ब्रैम्पटन, ओंटारियो में खेली जाएगी. इसमें 18 दिनों के दौरान 25 मैच खेलने वाली छह फ्रेंचाइजी शामिल होंगी. विन्निपेग हॉक्स और एडमोंटन रॉयल्स दो फ्रेंचाइजी जो 2019 में टूर्नामेंट में थीं. अब मौजूद नहीं हैं और अब उनकी जगह सरे जगुआर और मिसिसॉगा पैंथर्स ने ले ली है.

प्रत्येक टीम में पूर्ण और आईसीसी सहयोगी सदस्य देशों के 16 खिलाड़ी शामिल हैं. इन दस्तों में छह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें दो मार्की स्टार, एसोसिएट नेशंस के चार खिलाड़ी और छह कनाडाई क्रिकेटर शामिल हैं. शाकिब, रसेल और क्रिस लिन मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए खेलेंगे. हरभजन इस सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए हेडलाइन होंगे. टोरंटो नेशनल्स में न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बिग हिटर कॉलिन मुनरो के साथ अफरीदी शामिल होंगे, जबकि मिसिसॉगा पैंथर्स में गेल और शोएब मलिक शामिल होंगे. सरे के पास पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के साथ-साथ दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स होंगे. जबकि वैंकूवर नाइट्स ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को इस संस्करण के लिए अपने मार्की पिक्स के रूप में नामित किया है.

ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 के लिए ये हैं टीमें
ब्रैम्पटन वूल्व्स टीम : हरभजन सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मार्क सिनक्लेयर चैपमैन, उस्मा मीर, हुसैन तलत, उस्मान खान, लोगन वैन बीक, जान निकोलास फ्राइलिनक, मैक्स ओ डॉव्ड, जेरेमी गॉर्डन, आरोन जॉनसन, रिजवान चीमा, शाहिद अहमदजई, ऋषिव जोशी, गुरपाल सिंह संधू.

मॉन्ट्रियल टाइगर्स टीम : आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, शेरफेन रदरफोर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, मुहम्मद अब्बास अफरीदी, जहीर खान, मुहम्मद वसीम, आकिफ राजा, अयान खान, दीपेंद्र ऐरी, कलीम सना, श्रीमंथा विजेरत्ने, मैथ्यू स्पोर्स, बुपेंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, अनूप चीमा.

मिसिसॉगा पैंथर्स टीम : शोएब मलिक, क्रिस गेल, आजम खान, जेम्स नीशम, कैमरन स्कॉट डेलपोर्ट, शाहनवाज दहनी, जहूर खान, टॉम कूपर, सेसिल परवेज, जसकरनदीप सिंह बुट्टर, नवनीत धालीवाल, निखिल दत्ता, श्रेयस मोव्वा, प्रवीण कुमार, मिहिर पटेल, एथन गिब्सन.

सरे जगुआर टीम : एलेक्स हेल्स, इफ्तिखार अहमद, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लिटन कुमार दास, करीम जनत, मोहम्मद हारिस, संदीप लामिछाने, अयान खान, जतिंदर सिंह, बर्नार्ड शोल्ट्ज, परगट सिंह, दिलन हेलिगर, अम्मार खालिद, सनी मथारू, शील पटेल, कैरव शर्मा.

टोरंटो नेशनल्स टीम : कॉलिन मुनरो, शाहिद अफरीदी, फजलहक फारूकी, जमान खान, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, हमजा तारिक, गेरहार्ड इरास्मस, जोहान्स जोनाथन स्मिथ, फरहान मलिक, साद बिन जफर, निकोलस किर्टन, अरमान कपूर, सरमद अनवर, रोमेल शहजाद, उदय भगवान.

वैंकूवर नाइट्स टीम : मोहम्मद रिजवान, रासी वान डेर डूसन, नवीन उल हक, रीजा राफेल हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, नजीबुल्लाह जादरान, जुनैद सिद्दीकी, वृति अरविंद, कार्तिक मयप्पन, रुबेन ट्रम्पमैन, रविंदरपाल सिंह, हर्ष ठाकर, रेयान पठान, नवाब सिंह, मुहम्मद कमल और कंवर तथागुर.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.