ETV Bharat / sports

Watch Video : वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, विलियमसन ने नेट्स पर शुरू की बल्लेबाजी - केन विलियमसन वायरल वीडियो

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का चोट के बाद रिकवरी के दौरान नेट्स प्रेक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.

Kane Williamson Practice Video
केन विलियमसन प्रेक्टिस वीडियो
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र 2 माह का समय बचा हुआ है. 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने चोट से रिकवरी के बाद नेट प्रेक्टिस शुरू कर दी है. नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यही है अभी क्या वो वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं.

केन विलियमसन का वायरल वीडियो
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज विलियमसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विलियमसन नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विलियमसन पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और सभी तरह के क्रिकेटिंग शॉट लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अगर विलियमसन वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर वो मेंटर की भूमिका में टीम के साथ भारत आएंगे, लेकिन विलियमसन ने विश्व कप में खेलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वो खूब मेहनत करने में लगे हुए हैं.

आईपीएल 2023 में हुए थे चोटिल
केन विलियमसन को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च 2023 को खेले गए आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में घुटने में चोट लगी थी. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय विलियमसन ने हवा में उछलकर एक छक्के को बचाने का प्रयास किया था, छक्का तो उन्होंने बचा लिया लेकिन अपने दाएं घुटने में गंभीर चोट लगवा बैठे और आईपीएल के पूरे सीजन से वो बाहर हो गए. इसके बाद अप्रैल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जून में विलियमसन ने बताया था कि सप्ताह दर सप्ताह उनकी चोट में सुधार हो रहा है. अब उनका बल्लेबाजी करना न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र 2 माह का समय बचा हुआ है. 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने चोट से रिकवरी के बाद नेट प्रेक्टिस शुरू कर दी है. नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यही है अभी क्या वो वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे या नहीं.

केन विलियमसन का वायरल वीडियो
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज विलियमसन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विलियमसन नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विलियमसन पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और सभी तरह के क्रिकेटिंग शॉट लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अगर विलियमसन वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर वो मेंटर की भूमिका में टीम के साथ भारत आएंगे, लेकिन विलियमसन ने विश्व कप में खेलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और वर्ल्ड कप में खेलने के लिए वो खूब मेहनत करने में लगे हुए हैं.

आईपीएल 2023 में हुए थे चोटिल
केन विलियमसन को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च 2023 को खेले गए आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में घुटने में चोट लगी थी. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय विलियमसन ने हवा में उछलकर एक छक्के को बचाने का प्रयास किया था, छक्का तो उन्होंने बचा लिया लेकिन अपने दाएं घुटने में गंभीर चोट लगवा बैठे और आईपीएल के पूरे सीजन से वो बाहर हो गए. इसके बाद अप्रैल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जून में विलियमसन ने बताया था कि सप्ताह दर सप्ताह उनकी चोट में सुधार हो रहा है. अब उनका बल्लेबाजी करना न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.